Kundli Tv- अगर आप भी हैं मांगलिक तो ध्यान रखें ये खास बातें

Tuesday, Jun 19, 2018 - 02:38 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
कुंडली में मंगल दोष यानि मांगलिक होना, जिसका सीधा अर्थ पुत्र या पुत्री के विवाह में आने वाली बाधा से होता है। आज के समय में लोग मांगलिक सुन कर भयभीत हो जाते है लेकिन मांगलिक होना इतना भी भयानक नहीं है जितना वर्तमान में लोग समझते हैं। ज्योतिष के अनुसार आजकल हर एक व्यक्ति किसी न किसी ग्रह दोष से ग्रस्त है। इन दोषों को दूर करने के लिए कोई न कोई उपाय भी बताया गया है। जिसकी कुंडली में मांगलिक दोष होता है उसका विवाह मांगलिक जातक से होना तय होता है। आज हम आपको मंगल दोष को कम करने के कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं जिससे कुंडली में मौजूद मांगलिक दोष के प्रभाव को कम किया जा सकता है।


उपाय
यादि कोई व्यक्ति मंगल दोष से ग्रस्त है तो तुरंत उसे हनुमान जी की आराधना शुरु कर देनी चाहिए। रोज़ाना हनुमान चालीसा का पाठ और मंगलवार का व्रत करना चाहिए।


मंगल ग्रह की शांति के लिए मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाएं और बच्चों में मीठी चीज़ बाटें।


मंगलवार को लाल रंग के वस्त्र और सिंदूर हनुमान जी को चढ़ाना चाहिए। 


मांगलिक व्यक्ति को गुस्सा अधिक आता है इसको शांत करने के लिए मंगलवार को किसी भी चीज़ का दान करें या गरीबों में मीठी चीज़ बांटनी चाहिए। 


मंगल दोष को कम करने के लिए अपने माता-पिता की सेवा करते रहना चाहिए।  
 

मांगलिक जातक को अपने घर पर नीम का पेड़ लगाना चाहिए।


मंगलवार एक कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए। 

जानें, कौन से भगवान खाते हैं चॉकलेट (देखें VIDEO)
 

Jyoti

Advertising