Kundli Tv- मांगलिक होने की वजह से नहीं हो रही शादी तो करें ये पूजन

Tuesday, Oct 09, 2018 - 02:51 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
मंगलवार दिनांक 09.10.18 को आश्विन कृष्ण भौमावस्या पर शिव के मंगलनाथ स्वरूप का पूजन किया जाएगा। मंगलवार की अमावस्या को भौमावस्या कहते है। स्कंद पुराण के अवंतिका खंड में मंगल ग्रह की उत्पत्ति के वृत्तांत अनुसार कालांतर में देवासुर संग्राम में इंद्र ने अंधकासुर के पुत्र कनक दानव का वध कर कैलाश पर महादेव की शरण ली। महादेव-अंधकासुर के संग्राम के दौरान भूमि पर गिरे शिव के पसीने से अंगारे के रूप में भूमि-शिव के पुत्र मंगल का जन्म हुआ। तब ब्रह्मा ने मंगल को शांत करने के लिए उनका दही-भात से अभिषेक किया। शिव ने अपने पुत्र मंगल को नवग्रहों में जगह दी। उज्जैन में इसी स्थान पर ब्रह्मा ने मंगलेश्वर शिवलिंग स्थापित किया। मंगलेश्वर महादेव के पूजन, व्रत और उपाय से मांगलिक दोष से मुक्ति मिलती है।

स्पेशल पूजन विधि: प्रातः काल शिवालय जाकर काले शिवलिंग का विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। गुगल की धूप, चमेली के तेल का दीप, लाल चंदन, इत्र, सिंदूर, काजल, यगोपवित, दूर्वा इत्यादि से शिवलिंग का पूजन करें। गुड़ की मीठी रोटी का भोग लगाएं तथा रुद्राक्ष की माला से यथा संभव जाप करें। पूजा के बाद भोग लाल आभा लिए गाय को खिला दें। 

स्पेशल मुहूर्त: शाम 16:40 से शाम 17:40 तक।
स्पेशल मंत्र: ॐ मंगलेश्वराय नमः॥

मांगलिक दोष से मुक्ति के लिए: शिवलिंग का दही, चावल व शहद के मिश्रण से अभिषेक करें।

गुड हेल्थ के लिए: शिवलिंग पर चढ़े सिंदूर से मस्तक पर तिलक करें। 

गुडलक के लिए: बिल्वपत्र पर लाल चंदन लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। 

विवाद टालने के लिए: लाल धागे में बंधी 6 दूर्वा शिवलिंग पर चढ़ाएं।

नुकसान से बचने के लिए: मौली में पिरोए 12 पीपल के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाएं। 

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: पान के पत्ते पर गुड़ रखकर काले शिवलिंग पर चढ़ाएं।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: नोटबुक पर लाल पेन से आंगरक लिखें।  ॐ विद्यारूपिणे नमः।

बिज़नेस में सफलता के लिए: शिवलिंग पर चढ़ा गेंदे का फूल गल्ले में रखें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: "ॐ तारकाय नमः" मंत्र का जाप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: लाल धागे में पिरोए 5 नींबू शिवलिंग पर चढ़ाएं। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति शिवालय में आटे व गुड़ से बना हलवा चढ़ाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

सोते समय होती है कुछ ऐसी परेशानी, तो ये वीडियो देखना न भूलें (देखें Video)
 

Niyati Bhandari

Advertising