अगर आप भी करते हैं दूसरों की इन चीज़ों का प्रयोग तो जान ले ये बातें

Tuesday, Dec 10, 2019 - 01:43 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज के समय में हर कोई हर सुख-सुविधा पाने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करता है, किंतु कई बार उन्हें वो सब हासिल नहीं हो पाता है, जिसका वह हकदार होता है, क्योंकि जाने-अंजान में व्यक्ति से कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है, जिसका उसे खुद ही नहीं पता होता है। शास्त्रों के अनुसार दूसरों का सामान खुद प्रयोग करने व अपना सामान दूसरों को देने से उसके जीवन में नकरात्मकता आती है। ऐसे में आज हम आपको आपके द्वारा ही की जाने वाली कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अंजान होते हैं। 

सबसे अहम व जरूरी बात कभी भी किसी भी व्यक्ति को दूसरों का धन नहीं रखना चाहिए। यानि अगर हम किसी से पैसा उधार लेते हैं तो उसे समय आने या उससे पहले से वापिस कर देना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार जिसका अपना धर्म नहीं होता व ही केवल दूसरों का धन रखते हैं। 

कहते हैं कि दूसरों के बिस्तर पर भी नहीं सोना चाहिए, इसलिए दूसरों के बिस्तर पर कभी भूलकर भी न सोएं क्योंकि दूसरों के बिस्तर पर सोने से घर में कभी लक्ष्मी नहीं आती।

शास्त्रों के अनुसार कभी भी किसी व्यक्ति को दूसरों के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। दूसरों के कपड़े मांगकर पहनने से घर में दरिद्रता आती है। 

दूसरों का अन्न न खाएं, क्योंकि दूसरों का अन्न खाने से धन के मामले में उस व्यक्ति को दुखी रहना पड़ता है। जो दूसरे का अन्न खाता है उसके घर में गरीबी आती है और उसे दरिद्रता झेलनी पड़ती है।

किसी भी इंसान को पराई स्त्री के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहिए। पराई स्त्री से रिश्ता रखने पर माता लक्ष्मी नाराज़ हो जाती है और धन की कमी बनने लगती है।

किसी भी इसांन को दूसरे के घर में वास नहीं करना चाहिए। ऐसा करने पर उस व्यक्ति के पास कभी भी धन संचित नहीं हो पाता है। 

Lata

Advertising