पर्स में पैसा नहीं टिकता तो आटे में मिक्स करें ये चीज

Wednesday, Mar 22, 2017 - 02:48 PM (IST)

आपने अकसर लोगों को कहते सुना होगा आमदनी तो अच्छी है, मगर पर्स में पैसा नहीं टिकता। कुछ लोगों के घर में धन आता तो बहुत है लेकिन बरकत नहीं होती या पर्स में पैसा रखते ही वो उड़न छू हो जाता है। आप भी इस समस्या से रूबरू हो रहे हैं तो गेहूं हमेशा शनिवार को ही पीसवाएं और उसमें थोड़े से काले चने जरूर मिला लें। उस आटे की सबसे पहली रोटी गाय को खिलाएं और अन्तिम रोटी पर सरसों का तेल लगा कर कुत्ते को खिलाएं। इसके अतिरिक्त तुलसी की 11 पत्तियां और केसर की 2 पत्तियां गेहूं पिसवाने से पहले उसमें मिलाएं। ऐसा करने से जेब में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और घर में बरकत बनी रहेगी। ध्यान रहे केवल सोमवार और शनिवार को ही यह उपाय करें।

 

कमाई अच्छी है मगर आप संचय नहीं कर पा रहें है तो प्रत्येक शनिवार को काले कुत्ते को तेल के साथ चुपड़ कर चपाती दें।

 

वास्तुशास्त्र के अनुसार पर्स में माता लक्ष्मी का चित्रपट रखें।  


दैवीय शक्तियों की कृपा घर-परिवार पर बनाए रखने के लिए लाल कपड़े में सोने-चांदी के सिक्के डाल कर पोटली बना लें, मिट्टी के बर्तन में उस पोटली को डालकर ऊपर से  उसमें गेहूं या चावल भर दें।


फटा हुआ पर्स नहीं रखना चाहिए।


पर्स में दवाईयां और खाने-पीने का सामान न रखें। वास्तु की मान्यता के अनुसार इससे नकारात्मक उर्जा को बढ़ावा मिलता है।


सुबह घर से निकलते वक्त साथ एक रोटी ले जाएं। मार्ग में जहां भी कौए दिखें, उन्हें रोटी डालते जाएं। प्रतिदिन ऐसा करने से टैंशन फ्री हो जाएंगे, बिगड़े काम बनते जाएंगे।

Advertising