COVID 19: राधा-कृष्ण की मूर्तियों को 8 करोड़ के जेवरात से सजाया

Thursday, Aug 13, 2020 - 09:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

ग्वालियर (प.स.): मध्यप्रदेश के ग्वालियर के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण और राधाजी की मूर्तियों को 8 करोड़ रुपए के सोने और कीमती नगों से जड़े जेवरों से सजाया गया है। ये जेवरात सिंधिया राजवंश द्वारा ग्वालियर नगर निगम को दिए गए हैं। 

कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार मंदिर में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया गया और दर्शन के लिए मंदिर के बाहर बड़ी-बड़ी टी.वी. स्क्रीन लगाई गई। इसके साथ ही भक्तों को फेसबुक लाइव के जरिए भी दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। मंदिर में भगवान के जेवरों की सुरक्षा के लिए हथियारों से लैस पुलिस बल को तैनात किया गया। 

ग्वालियर के फूलबाग में सिंधिया रियासतकालीन गोपाल मंदिर है। इस मंदिर में राधा-कृष्ण की प्राचीन प्रतिमा है और हर साल जन्माष्टमी के पर्व पर प्रतिमाओं को सोने-चांदी के जेवरात पहनाए जाते हैं। 

Niyati Bhandari

Advertising