Ichha navami: आज जिस इच्छा के साथ करेंगे पूजा, वह अवश्य होगी पूरी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 08:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ichha navami 2023: मंगलवार दिनांक 21.11.23 कार्तिक शुक्ल की नवमी तिथि पर अक्षय नवमी पर्व मनाया जाएगा। अक्षय नवमी के दिन ही द्वापर युग का प्रारंभ माना जाता है। इसी दिन भगवान विष्णु ने कुष्माण्डक दैत्य को मारा था व उसके रोम से कुष्मांड (पेठा) की बेल हुई थी। शास्त्रनुसार पेठा पूजा घर में शांति लाता है। इसी कारण इस दिन कूष्माण्ड का दान करने से उत्तम फल मिलता है। इसमें गन्ध, पुष्प और अक्षतों से कूष्माण्ड का पूजन करना चाहिए।

PunjabKesari Ichha navami

इस दिन विधि-विधान से तुलसी का विवाह कराने से कन्यादान के समान फल मिलता है। इस दिन तीर्थ में स्नान करने से अक्षय पुण्यों की प्राप्ति होती है। इस दिन राधा-कृष्ण की उपासना से सुख व वंश वृद्धि तथा पुनर्जन्म के बंधन से मुक्ति मिलती है। शास्त्रनुसार इस दिन आंवले के वृक्ष का पूजन करने से जिस इच्छा के साथ पूजन किया जाता है, वह इच्छा पूर्ण होती है।

अतः इस नवमी को इच्छा नवमी भी कहते हैं। शास्त्र अनुसार आंवला पति-पत्नी के मधुर संबंध बनाने वाली औषधि है, अतः अक्षय नवमी को आंवला पूजन से स्त्री अखंड सौभाग्य पाती है। जिससे उसकी आयु व संतान में वृद्धि होती है।

आज का राशिफल 21 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 21 नवंबर- तू संग बैठा हो तो मिल के बातें होंगी दो-दो उम्र यूं ही काटें हम दो

Tarot Card Rashifal (21st november): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Dev Uthani Ekadashi 2023: इस दिन से शुरू हो जाएंगे सारे मांगलिक कार्य, जानें देवउठनी एकादशी की date 

World Television Day: टेलीविजन दिवस के मौके पर जानें, किस तरह शुरू हुआ इसका सफर 

Amla Navami 2023: धन-संपत्ति के साथ चाहिए सुख-समृद्धि का आशीर्वाद तो आज करना न भूलें ये उपाय

PunjabKesari Ichha navami

Akshaya Navami puja Vidhi अक्षय नवमी पूजन विधि: श्री राधा-कृष्ण का विधिवत पूजन करें। गौघृत का दीप करें, चंदन की धूप करें, रोली चढ़ाएं, लाल फूल चढ़ाएं, आंवले का भोग लगाएं। कुष्माण्ड चढ़ाएं तथा इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद आंवले व कूष्माण्ड किसी ब्राह्मण व ब्राह्मणी को दान दें।

Akshaya Navami puja mantra अक्षय नवमी पूजा मंत्र: श्रीं वृंदावनेश्वरी राधा क्लीं कृष्णो वृंदावनेश्वर: नमः॥

Akshaya Navami upay अक्षय नवमी उपाय: धन वृद्धि के लिए राधा-कृष्ण पर चढ़े चिरमी के बीज तिजोरी में रखें।
पारिवारिक सुख के लिए राधा-कृष्ण पर चढ़ा कुष्माण्ड चौराहे पर रख दें।
संतानहीनता से मुक्ति हेतु राधा-कृष्ण पर चढ़े आंवले का नित्य सेवन करें।

PunjabKesari Ichha navami

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News