Chanakya Niti: जल्दी आगे बढ़ने के चक्कर में न भूल जाएं ये वरना...

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 05:15 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ऐसा कौन व्यक्ति है जिसको अपने करियर में सफलता नहीं चाहिए होगी। हर कोई चाहता है कि वो जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल करे। जिसके लिए दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति मेहनत में जुटा भी हुआ है। मगर इनमें से कुछ बदकिस्मत लोग ऐसे होते हैं जिनके उनकी मेहनत के अच्छे परिणाम मिलने तो दूर वो इन परिणामों के करीब क नहीं पहुंच पाते। जिस कारण हर किसी के मन में ये सवाल पैदा होता है कि आख़र ऐसा क्यों है क्या इसकी वजह ठीक से मेहनत न करना है या कुछ और?
PunjabKesari, Chanakya niti, Acharya Chanakya, Success, Chanakya Niti About Success, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya, Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति-सूत्र
दरअसल अक्सर इंसान कुछ पाने की चाह में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ने की कोशिश करता है। इसी जल्दबाज़ी के चलते वो कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता है जिस  कारण उसे अपने करियर में सफलता नहीं मिल पाती। आज हम आपको चाणक्य नीति शास्त्र में वर्णित आचार्य चाणक्य की ही कुछ खास बातों के बारे में जिन्हें अगर आप भी अपने जीवन में अपनाएंगे तो आपको भी अपने करियर में एक ऐसा उछाल देखने के मिलेगा जिसका आपने शायद अनुमान भी नहीं लगाया होगा।

आचार्य चाणक्य के अनसार सफल व्यक्ति वहीं होता है  जिसे इस बात की जानकारी हो कि उसका वर्तमान कैसा चल रहा है। उसे इस बात की भी समझ होनी चाहिए कि कि सुख के और दुख के दिन में क्या करना चाहिए। जैसे सुख के दिनों में अपना कार्य सामान्य रूप से करते रहें और अगर दुख के दिनों में तो कार्यों को करने के साथ थोड़ा धैर्य ज़रूर रखें।
PunjabKesari, Chanakya niti, Acharya Chanakya, Success, Chanakya Niti About Success, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya, Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति-सूत्र
सफलता पाने के लिए हर व्यक्ति को ये पता होना चाहिए कि उसके अंदर उस काम को करने की कितनी शक्ति है। अगर वो किसी काम को अपने हाथ में लेता है तो क्या वे उसे अच्छे से पूरा कर पाएगा। चाणक्य का मानना है कि अपनी शक्ति से अधिक काम हाथ में लेने से असफलता का सामना करना पड़ सकता है।

इस दुनिया में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कोई न कोई मित्र होता है। चाणक्य के अनुसार किसी भी काम को सफलता की ओर ले जाते समय इस बात का पता होना अधिक आवश्यक होता है कि हमारा सच्चा मित्र कौन है। क्योंकि सच्चे मित्र की मदद से हम शीघ्र सफलता हासिल कर सकते हैं।

कहीं भी नौकरी करते समय आपको इस बात का पता होना चाहिए कि आप जहां काम कर रहे हैं आपको वहां की पूरी जानकारी हो। अर्थात आपको अपने कार्यक्षेत्र की ओर ध्यान रखना चाहिए और हमेशा वही काम करना चाहिए जिससे आपके संस्थान या बॉस को लाभ मिले।
PunjabKesari, Chanakya niti, Acharya Chanakya, Success, Chanakya Niti About Success, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya, Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति-सूत्र
इसके अलावा चाणक्य कहते हैं कि सफल होने की इच्छा रखने वाले हर व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि  जहां हम काम कर रहे हैं वहां के लोग कैसे हैं और तथा उनके हालात क्या हैं।

इन सब बातों से बढ़कर सफलता पाने के लिए जिस बात का पता होना सबसे आवश्यक होता है वो ये है  कि व्यक्ति को अपने आय और व्यय का पता हो। ताकि वो अपनी आय के अनुसार ही खर्च करे जो ज़रूरी भी है। क्योंकि अगर कोई व्यक्ति अपनी आय से अधिक खर्च करता है तो परेशानी में पड़ सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News