Kundli Tv- बन रहा है शिव और राज योग कैसा पड़ेगा राशियों पर असर

Wednesday, Dec 19, 2018 - 12:43 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
19 दिसंबर, बुधवार को अगहन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। मोक्षदा एकादशी तिथि सुबह 7:35 मिनट पर समाप्त हो चुकी है। आज बेहद ही शुभ शिव योग रात 09:55 तक रहेगा साथ ही राज योग भी आज सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर आरंभ हो गया है, जो 20 दिसंबर, गुरुवार को अगहन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की सुबह 04:12 तक रहेगा। राज योग जीवन में शुभता लेकर आता है, इस दौरान मांगलिक और धर्म-कर्म के काम करने से व्यक्ति का मंगल होता है। जानें, राशिनुसार किन उपायों को करने से आपका करोड़पति होने का सपना पूरा हो सकता है।

मेष- श्रीमद्भागवत गीता को प्रणाम करें, भगवान श्री कृष्ण को केसर वाली मिठाई का भोग लगाएं।

वृष- भगवान श्री कृष्ण की मिट्टी से बनी प्रतिमा किसी को भेंट दें।

मिथुन- अपने घर में श्रीमद्भागवत गीता स्थापित कर उसके कुछ पन्नों को जरूर पढ़ें, संभव न हो तो एक प्रति मन्दिर में भेंट कर दें।

कर्क- 11 ब्राह्मणों को वैजन्ती माला भेंट करें, संभव न हो तो भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में भेंट कर दें।

सिंह- अपने गुरु का आशीर्वाद लेकर उन्हें वस्त्र भेंट करें, संभव न हो तो भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में भेंट कर सकते हैं।

कन्या- भगवान श्री कृष्ण की पूजा करके जनेऊधारी ब्राह्मण को भोजन करवाएं।

तुला- भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में दो बांसुरी भेंट करें।

वृश्चिक- श्रीमद्भागवत गीता को प्रणाम करने के बाद अपनी दिनचर्या आरंभ करें, संभव हो तो गाय को हरा चारा खिलाएं।

धनु- भगवान श्री कृष्ण को परिवार के साथ मिलकर खीर का भोग लगाएं।

मकर- भगवान श्री कृष्ण के आगे घी का दीपक लगाकर उन्हें मिश्री का भोग लगाएं। फिर प्रसाद बांट दें और अंत में स्वयं खाएं।

कुंभ- गीता के छठे अध्याय 'आत्मसंयम योग' का पाठ करें।

मीन- बंसी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें और उन्हें नारियल का भोग लगाकर बांट दें।
किसी पर अपनी धाक जमाने के लिए ये उपाय करें(video)

Niyati Bhandari

Advertising