करोड़ों का फायदा करवाने की ताकत रखता है Astrology का ये सूत्र

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 10:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

How astrology influences financial success: आप लाख दीवार में टक्कर मारते रहो दीवार कभी रास्ता नहीं देगी रास्ता आपको दरवाजा ढूंढने पे ही मिलेगा .यही चीज हमारी लाइफ में होती है जब भी हम किसी भी समस्या से निकल रहे हैं चाहे वो समस्या रिश्तों की है चाहे वो समस्या आपके करियर की है एस्ट्रोलॉजी यहीं पे चमत्कार का काम करती है। एकदम से आपको घुमा के दरवाजे के आगे खड़ा कर देती है कि ये है आपकी किस्मत का दरवाजा। 

आज चर्चा करेंगे कि अगर आप किसी न किसी तरह से ऐसे संकट से जूझ रहे हो जिसमें से निकलने का आपको रास्ता नहीं मिल रहा है तो वो रास्ता कैसे ढूंढे ?हमारा जीवन ट्रेजर क्वेस्ट है यानी खजाने की खोज है, जिसमें उसका नक्शा आपकी जन्म कुंडली है। आपको आपका खजाना आपकी कुंडली के द्वारा ही मिलेगा । करियर से जुड़ी कोई भी समस्या होगी तो उसमें शनि इवॉल्व जरूर होंगे। शनि इवॉल्व नहीं होंगे तो करियर की समस्या नहीं आएगी आएगी यह 100% सच है।  ठीक उसी समय पर जब धन की दिक्कत होती है तो जुपिटर का खराब होना मैंडेटरी हो जाता है। जब तक बृहस्पति खराब नहीं होंगे आपको धन की दिक्कत आ ही नहीं सकती और अगर धन की दिक्कत है तो आपको ढूंढना पड़ेगा चार्ट में कि बृहस्पति दरअसल खराब क्यों हो रहे हैं ?

PunjabKesari  How astrology influences financial success

बर्थ चार्ट में जो धन त्रिकोण है यानी आपकी वृष राशि, कन्या राशि और मकर राशि और साथ ही साथ आपके बर्थ चार्ट में दो, 6,10 घर जो हैं ये आपके धन का त्रिकोण बनाते हैं। जब-जब ये धन त्रिकोण आपके जुपिटर के साथ एसोसिएटेड रहेगा। धन की कृपा आती रहेगी ज्यों ही धन त्रिकोण जुपिटर की प्रॉक्सिमिटी से निकल जाएगा आपके जीवन में धन के कलेश आने शुरू हो जाएंगे। आपकी जो भी दशा अंतर्दशा चल रही है यह धन त्रिकोण के साथ जुड़ी होगी। 

जुपीटर के साथ एसोसिएटेड होगी तो आपके जीवन में धन की किसी भी क्लेश से निकलने के तुरंत रास्ते आपको मिलते चले जाएंगे। लेकिन जब ऐसा नहीं होगा तो इंसान जितनी मर्जी कोशिश कर ले व्यक्ति 10 कदम आगे जाके फिर से नौ कदम पीछे आ जाएगा। 

जब आप आपके बर्थ चाट का धन त्रिकोण जुपिटर के साथ जुड़ा होगा तो व्यक्ति सारा दिन मजदूरी करता रहेगा। लेकिन उसको धन के कलेश में से निकलने के रास्ते नहीं दिखेंगे। अगर किसी इंसान के जीवन में करियर खराब हो रहा है तो करियर खराब होने में धन त्रिकोण नहीं उसकी सिंह राशि, धनु राशि और मेष राशि ये राशियां जिम्मेदार होती हैं। ये आपके जीवन का मूलत्रिकोण है और इसको हम धर्म त्रिकोण भी बोलते हैं। साथ ही साथ में फर्स्ट हाउस, फिफ्थ हाउस और नाइंथ हाउस ये भी इवॉल्व होते हैं, जब-जब ये घर बिगड़ेंगे तो ये ये राहु-केतु, शनि की प्रॉक्सिमिटी में आएंगे और इंसान के जीवन में करियर में खराबी होगी। ऐसे इंसान का करियर अच्छा नहीं बन पाएगा। 

PunjabKesari  How astrology influences financial success

रिश्तों में इंसान के सुख स्थान के यानी फोर्थ लॉर्ड जो होते हैं वो जुपिटर के साथ कनेक्टेड होने चाहिए। वो शुक्र के साथ अच्छे से कनेक्टेड होने चाहिए। जब तक फोर्थ लॉर्ड का गुरु शुक्र के साथ अच्छा संबंध नहीं होगा ऐसा इंसान स्पेशली अपोजिट जेंडर के साथ उसके रिश्ते लाइफ पार्टनर के साथ कभी भी फलते नहीं है। इस वजह से ऐसा इंसान चाहे एक शादी तोड़ के दूसरी शादी भी कर ले वो बस नहीं पाता है। जीवन में या फिर शादी के बाद उसके जीवन में घटनाक्रम कुछ ऐसे शुरू हो जाते हैं जो उसके जीवन में लगातार मुश्किलें क्रिएट करते चले जाते हैं। 

PunjabKesari  How astrology influences financial success


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News