नाम का पहला लेटर बताएगा, कैसा रहेगा नवरात्रि का तीसरा दिन

Monday, Apr 08, 2019 - 09:18 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
जो लोग कारोबारी टूरिंग, सप्लाई का काम करते हैं, उन्हें अपनी कामकाजी भाग दौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी, सफलता साथ देगी।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
सितारा बाद दोपहर तक आमदन तथा बेहतरी के हालात बनाए रखने वाला, किन्तु बाद में समय कमजोर बनेगा, खर्चों का प्रैशर बढ़ सकता है।

मासिक राशिफल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा बाद दोपहर तक कामयाबी, इज्जतमान तथा दुश्मनों को कमजोर रखने वाला, मगर बाद में अर्थ दशा कंफर्टेबल बनेगी।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
आम सितारा स्ट्रांग, आप हर तरह से प्रभावी रहेंगे, बड़े लोगों के रुख पर डिपैंड करना सही रहेगा, मगर पांव फिसलने का डर रहेगा।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
सितारा बाद दोपहर तक उलझनें, कम्पलीकेशंस बनाए रखने वाला है, इसलिए अलर्ट रहें, मगर बाद में आम हालात सुधर सकते हैं।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा दोपहर तक सेहत, खासकर पेट के लिए ठीक न होगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, पैठ-दबदबा बना रहेगा।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
सितारा बाद दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, मान यश की प्राप्ति मगर बाद में हर फ्रंट पर ग्रह एहतियात वाला बनेगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सितारा बाद दोपहर तक ठीक नहीं, विरोध पक्ष शरारतों में लगा रह सकता है, मगर बाद में दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति साफ्ट बनेंगे।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा बाद दोपहर तक बेहतर, प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, मगर बाद में हर फ्रंट पर अलर्ट रहने की जरूरत होगी। 

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
आमतौर पर स्ट्रांग सितारा जहां आपको हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, वहां विरोधी भी आपके समक्ष ठहरने से बच बचाव करेंगे।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
कोई उद्देश्य प्रोग्राम मेच्योर होगा, मोरेल बूस्टिंग रहेगी, आप अपने उत्साही मन के कारण हर काम को हाथ में लेने का हौसला रखेंगे।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा बाद दोपहर तक आमदन वाला, अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा, मगर बाद में मित्रों, सज्जन-साथियों पर आपकी पैठ बढ़ेगी, शत्रु भी निस्तेज बने रहेंगे।

नवरात्र पूजन में इन अष्टगंधों का करें इस्तेमाल

Niyati Bhandari

Advertising