नाम का पहला अक्षर बताएगा कैसा रहेगा आपके लिए महाशिवरात्रि का दिन

Monday, Mar 04, 2019 - 10:37 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें सक्सैस मिलेगी तथा आपका कदम बढ़त की तरफ रहेगा, अफसर भी साफ्ट, सुपोर्टिव, हमदर्दाना रुख रखेंगे।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
यत्न करने पर हर फ्रंट पर बेहतरी होगी तथा कदम बढ़त की तरफ रहेगा, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे। धार्मिक कामों तथा धार्मिक लिटरेचर पढऩे में जी लगेगा। 

महाशिवरात्रि पर करें ये खास उपाय, अपार दौलत के साथ मिलेगा भगवान शंकर जैसा पति

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए मर्यादित तथा नपा-तुला खानपान करना चाहिए, लेन-देन के कामों में चौकसी बरतें ताकि आपकी कोई पेमैंट न फंस जाए।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों प्रोग्रामों में सक्सैस मिलेगी, ध्यान रखें कि विपरीत सैक्स के प्रति अट्रैक्शन में वृद्धि आपको किसी समय मुश्किल में न फंसा दे।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
नुक्सान तथा धन हानि का भय, मन भी किसी-किसी समय टैंस, अशांत, डावांडोल-सा बना रहेगा, इसलिए आप कोई भी यत्न पूरे दिल से न कर सकेंगे।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
यत्न करने पर आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, आमतौर पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, आपका प्रभाव, पैठ, छाप दूसरों पर बनी रहेगी।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
बेशक कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए सितारा अच्छा है, तो भी किसी शुरूआती यत्न को लाइटली न करें, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
उत्साह, हिम्मत, यत्न शक्ति बनी रहेगी, बड़े लोगों के साथ मेल-सम्पर्क सहयोग मगर घटिया लोगों, साथियों से भी बचाव रखना चाहिए।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा कारोबारी कामों के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल हट सकती है, मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
कामकाजी की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर रेशा, नज़ला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइयर से बचाव रखना जरूरी।

कुंभ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
खर्चों के कारण अर्थ-दशा टाइट रहेगी, लेन-देन के काम अलर्ट रह कर करें, अपने आपको उलझनों, झमेलों से बचा कर रखें।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, जो लोग कारोबारी टूरिंग, सप्लाई का काम करते हैं, उन्हें अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

Mahashivratri 2019 : जानें, महाशिवरात्रि का शुभ मुहुर्त और व्रत कथा

Niyati Bhandari

Advertising