आपका राशिफल- 28 अप्रैल, 2020

Tuesday, Apr 28, 2020 - 08:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 28 अप्रैल, मंगलवार वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया पंचमी तिथि है। जो दोपहर 3:08 तक रहने वाली है तत्पश्चात षष्ठी तिथि का आरंभ हो जाएगा। आधी रात 1:33 तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा। पुराणों की मान्यता के अनुसार भगवान शिव के रुद्र रूप का आर्द्रा नक्षत्र पर स्वामित्व स्थापित है। इस नक्षत्र में जिन लोगों का जन्म हुआ है। उन्हें शीशम के पेड़ को आज के दिन प्रणाम करने के बाद जल अर्पित करना चाहिए। रात्रि 10:55 तक सुकर्मा योग रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ काम किया जा सकता है। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।


पर्व और त्यौहार की बात की जाए तो आज श्रीकृष्ण भक्त सूरदास जयंती, आदिगुरु श्री शंकराचार्य जयंती और रामानुजाचार्य जयंती (दक्षिण भारत) है। हिंदू धर्म में इन सभी महापुरुषों का खास स्थान है।

दैनिक उपाय: सदाबाहर जवां बने रहने के लिए और सौंदर्य में वृद्धि के लिए देवी दुर्गा के चित्र पर फिटकरी चढ़ाकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें।
 
शारीरिक कष्ट से मुक्ति हेतु साबुत लाल मिर्च सिर से वारकर विचित्र वीर हनुमान पर चढ़ाएं।
 
दांपत्य अशांति से मुक्ति हेतु 2 नींबू पर लौंग लगाकर हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।
 
सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु लाल कपड़े में बंधे उड़द हनुमान मंदिर में चढ़ाएं।

विशेष- लॉकडाउन की वजह से बाहर जाना संभव नहीं है इसलिए घर पर ही हनुमान जी के चित्र या प्रतिमा पर ये सामान चढ़ाकर किसी गरीब को भेंट कर दें।

Niyati Bhandari

Advertising