आपका राशिफल- 27 अप्रैल, सोमवार

Monday, Apr 27, 2020 - 07:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 27 अप्रैल, सोमवार वैशाख शुक्ल पक्ष की उदया तिथि चतुर्थी है। जो दोपहर 2:30 तक रहने वाली है तत्पश्चात पंचमी तिथि का आरंभ हो जाएगा। दोपहर 12:8 पर सूर्य देव भरणी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं, फिर 11 मई की प्रात: 6:39 तक यहीं पर रहेंगे। रात 12:29 तक मृगशीर्ष अथवा मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। 27 नक्षत्रों में से मृगशिरा का पांचवां स्थान है। मान्यता है की ये सबसे खास नक्षत्र है। आकाश में इसका आकार हिरण के सिर जैसा है। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

आज मासिक विनायक चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। भविष्य पुराण, चतुर्वर्ग चिंतामणि व कृत्यकल्पतरु शास्त्रों ने विनायक चतुर्थी को गणपति चतुर्थी कहकर संबोधित किया है। लाइफ में खुशियां चाहते हैं तो आज करें ये खास उपाय-

गुड लक के लिए: पानी में हल्दी मिलाकर गणपती का अभिषेक करें।

विवाद टालने के लिए: विनायक पर पीले कनेर के फूल चढ़ाएं।  

नुकसान से बचने के लिए: मौली में पिरोई 12 दूर्वा गणपती पर चढ़ाएं।

प्रॉफेश्नल सक्सेस के लिए: गणपती पर पीपल का पत्ता चढ़ाएं।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: भोजपत्र पर केसर से "गं" लिखकर जेब में रखें।  

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: गं गणपतये महाबलाय नमः मंत्र का जाप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: गणेश मंदिर में शहद चढ़ाएं।

नौकरी पाने में सफलता के लिए: मौली में पिरोए 11 नींबू की माला गणपती पर चढ़ाएं।

शत्रुओं को मित्र बनाने के लिए: रोटी पर शहद से शत्रु का नाम लिखकर गणपती को भोग लगाएं।

लव मैरिज में सक्सेस के लिए: भोजपत्र पर हल्दी से इच्छित व्यक्ति का नाम लिखकर गणपती पर चढ़ाएं।

Niyati Bhandari

Advertising