आपका राशिफल- 7 अप्रैल,2020

Tuesday, Apr 07, 2020 - 08:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 7 अप्रैल, मंगलवार को चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। दोपहर 2:21 पर बुध कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। 24 अप्रैल की आधी रात 2:35 तक यही पर गोचर करेंगे। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

आज चैत्र पूर्णिमा व्रत भी है। हनुमान जयन्ती को चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाने का विधान शास्त्रों में दिया गया है। शास्त्रों के अनुसार श्री हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन ही हुआ था। ऐसी मान्यता है की अगर हनुमान जयन्ती का पर्व मंगलवार अथवा शनिवार के दिन पड़े तो उसकी महत्वता अधिक बढ़ जाती है। हनुमान जयन्ती के पर्व पर जो व्यक्ति हनुमान जी की भक्ति और दर्शन करता है, उसके सभी दुख-दर्द दूर हो जाते हैं।

पूजन विधि: घर की उत्तर दिशा में लाल वस्त्र बिछाकर के हनुमान जी के चित्र की स्थापना कर विधिवत पूजन करें। तांबे के दीपक में चमेली के तेल का दीपक करें, गुगल से धूप करें, सिंदूर से तिलक करें, लाल फूल चढ़ाएं व गुड-चने का भोग लगाएं। लाल चंदन की माला से 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। पूजन उपरांत भोग प्रसाद स्वरूप वितरित करें।

पूजन मंत्र: ॐ आञ्जनेयाय नमः॥

Niyati Bhandari

Advertising