आप का राशिफल-5 अप्रैल, 2020

Sunday, Apr 05, 2020 - 09:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज 5 अप्रैल,रविवार चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। शाम 7:25 तक ये तिथि रहेगी तत्पश्चात त्रयोदशी का आरंभ हो जाएगा। दोपहर 2:57 तक माघ नक्षत्र रहने वाला है। इस नक्षत्र के स्वामी केतु हैं लेकिन अधिपति देवता पितरों को कहा जाता है। इसके अतिरिक्त इस नक्षत्र का संबंध बरगद के पेड़ से है। जिन जातको का जन्म इस नक्षत्र में हुआ है उन्हें आज के दिन इस पेड़ की पूजा करनी चाहिए। लॉकडाउन के चलते घर से बाहर निकलना तो संभव नहीं है। ऐसे में बेहतर है की आप घर पर ही मानसिक पूजा करें। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।


त्रयोदशी तिथि का लाभ उठाने के लिए संध्या काल में शिवलिंग सहित शिव परिवार का विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। तांबे के दिए में गौघृत में सिंदूर मिलाकर दीपक जलाएं, गूगल से धूप करें, लाल कनेर के फूल चढ़ाएं। रक्त चंदन से त्रिपुंड बनाए।

मौली, अक्षत, भस्म, दूर्वा और बिल्वपत्र अक्षत, चढ़ाएं तथा गुड़ का भोग लगाकर रुद्राक्ष की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद गुड़ किसी गरीब को दान दे दें।

स्पेशल पूजन मंत्र: ॐ बभ्लु-शाय नमः॥

Niyati Bhandari

Advertising