आपका राशिफल- 22 नवंबर, 2019

Friday, Nov 22, 2019 - 08:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज दिन शुक्रवार ता॰ 22.11.19, मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी को चंद्र कन्या राशि में रहेंगे व उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का योग रहेगा। इसके अलावा आज उत्पन्ना एकादशी मनाई जाएगी। बता दें मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को उत्पन्ना एकादशी के रूप में मनाया जाता है। जिसका हिंदू धर्म में खासा महत्वि है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। साथ ही भगवान विष्णु की पूजा, अराधना और व्रत से विशेष कृपा तो पाप्त होती ही है बल्कि मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होकर अपना अाशीर्वाद बरसाती हैं। तो वहीं देवी एकादशी को सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्‍णु की ही एक शक्ति माना जाता हैं। कहते हैं कि इस दिन मां एकादशी ने उत्पटन्न होकर अतिबलशाली और अत्यााचारी राक्षस मुर का वध किया था। मान्यता है इस दिन स्वहयं भगवान विष्णु ने माता एकादशी को आशीर्वाद देते हुए इस व्रत को पूज्यनीय बताया था। बता दें ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक जो लोग एकादशी का व्रत करना चाहते हों उन्हें उत्पयन्ना एकादशी से ही व्रत की शुरुआत करनी चाहिए। इसके अलावा पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें यहां।

राहुकाल- 10:48 से 12:07
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- नारंगी
शुभ दिशा- उत्तरपूर्व
भद्रा- 06:53 से 09:01
विशेष- उत्पन्ना एकादशी।

आज का विशेष उपाय: विष्णु पर चढ़े इत्र का नियमित रूप से इस्तेमाल करें, जीवन में ऐश्वर्य आएगा

बर्थडे का विशेष उपाय: श्रीहरि पर सफ़ेद चंदन चढ़ाकर नियमित रूप से इस्तेमाल करें, मेंटल टेंशन समाप्त होगा।

आज का महा उपाय: भगवान विष्णु पर 5 कमलगट्टे चढ़ाकर किसी जल कुंड में फैक दें। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी।


 

Jyoti

Advertising