आप का राशिफल- 16 सितंबर, 2019

Monday, Sep 16, 2019 - 08:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज सोमवार तारीख 16 सितंबर, 2019 आश्विन शुक्ल पक्ष के कृष्ण पक्ष की द्वितिया तिथि है। चंद्र मीन राशि में रहेंगे व रेवती नक्षत्र का योग रहेगा। आज दूज का श्राद्ध है, कूर्म पुराण की श्राद्ध चंद्रिका के अनुसार श्राद्ध कर्तव्य है। इस दिन कच्चा अन्न दान करते हैं व कटेरी फल का उपयोग नहीं करना चाहिए। आज के उपायों से अमंगल का नाश, मनोविकार से मुक्ति, पारिवारिक बरकत और रोजगार में लाभ होगा।  दक्षिणमुखी होकर सफ़ेद कपड़े पर पितृयंत्र रखकर विधिवत पूजा करें। भागवत गीता के दूसरे अध्याय का पाठ करें। चंदन माला से विशेष मंत्र ॐ कूर्माय नम: जपें। पितृयंत्र पर कच्चे चावल चढ़ाकर ब्राह्मण को दान करें, अमंगल का नाश होगा। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

भाग्यांक- 1

शुभ रंग- लाल

शुभ दिशा- पूर्व

राहुकाल- 07:41 से 09:13

पंचक, गंडमूल, विजयकाल- 14:18 से 15:07

अभिजीत- 11:51 से 12:40

विशेष- द्वितीया श्राद्ध

आज का विशेष उपाय: पितृयंत्र पर काजू चढ़ाकर किसी महिला मजदूर को दान करें, रोजगार में लाभ होगा।

बर्थ डे विशेष: पितृयंत्र पर दूध चढ़ाकर धार्मिक व्यक्ति को दान करें, मनोविकार से मुक्ति मिलेगी।

एनिवर्सरी विशेष: पितृयंत्र पर चढ़ी नारियल की खीर पीपल के नीचे रखें, पारिवारिक बरकत आएगी।

Niyati Bhandari

Advertising