शरद पूर्णिमा के दिन इन राशियों पर होगी अमृत वर्षा

Sunday, Oct 13, 2019 - 09:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
खर्चों के जोर के कारण अर्थ दशा कमजोर रहेगी, कारोबारी काम करते समय ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
मैडीसन, कंसल्टैंसी, हैल्थ लैब, कंस्ट्रक्शन, टिम्बर इत्यादि के काम धंधे के साथ जुड़े लोगों की अर्थ दशा कम्फर्टेबल रहेगी।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
राजकीय कामों के लिए सितारा स्ट्रांग, बड़े लोगों के रवैया में साफ्टनैस बढ़ेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर स्वभाव में गुस्सा का असर।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
रिलीजियस कामों तथा कथा-वार्ता, सत्संग सुनने में इंट्रैस्ट रहेगा, आमतौर पर आप दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, विरोधी कमजोर।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
पूरा परहेज रखने के बावजूद भी पेट में कुछ न कुछ गड़बड़ी बनी रह सकती है, मौसम के एक्सपोइयर से भी बचाव रखना जरूरी, नुक्सान का डर।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों, इरादों में मजबूती, आपोजिट सैक्स के प्रति अट्रैक्शन में वृद्धि रहेगी, सैर सफर के लिए मन राजी रहेगा।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
किसी न किसी पंगे, झमेले के उभरने का डर रहेगा, इसलिए कोई भी काम जल्दबाजी में सोचे-समझे बगैर न करें, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा। 

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, बड़े लोग भी मेहरबान-कंसिडरेट रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना सही रहेगा।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
अपने उत्साही मन के कारण आपको हर काम आसान लगेगा, बड़े लोगों के सुपोर्टिव रुख के कारण आपको अपनी किसी प्रॉब्लम को सुलझाने में मदद मिलेगी।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा धन लाभ वाला, व्हीकल्स की सेल-परचेज या उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मान यश की प्राप्ति।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, आमतौर पर आप दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, धार्मिक कामों में रुचि, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।

Lata

Advertising