केवल 17 दिन ही खुलेंगे अगस्त माह में बैंक, रहेगी इन Festivals की धूम

Friday, Aug 02, 2019 - 12:24 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

नई दिल्ली (इंट): अगस्त माह में कई त्यौहार, व्रत और नैशनल छुट्टी होने के कारण सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहने वाले हैं। अगस्त माह में ईद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे त्यौहार हैं जब बैंकों में कोई काम नहीं होता। अगर सभी छुट्टियों का हिसाब लगाया जाए तो अगस्त में सिर्फ 17 दिन ही बैंक खुले रहेंगे यानी 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। आपको पहले ही बैंक से जुड़े काम करने के लिए योजना बनानी होगी। अगस्त महीने में 4 रविवार पड़ रहे हैं। दूसरे व चौथे शनिवार यानी 10 और 24 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार पड़ रहा है यानी इन दोनों दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं अगस्त महीने में कितने दिन और कब बैंक बंद रहेंगे।

किस राज्य में कब-कब बंद रहेंगे बैंक 

3 अगस्त- शनिवार को हरियाली तीज के कारण पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे। 
12 अगस्त- सोमवार को ईद-उल-जुहा (बकरीद) की छुट्टी है। 
15 अगस्त- इस बार स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन हैं यानी 15 अगस्त गुरुवार के दिन बैंक बंद रहेंगे।
17 अगस्त- शनिवार को पारसी न्यू ईयर होने के कारण सिर्फ मुम्बई शहर में बैंक बंद रहेंगे।
20 अगस्त- मंगलवार को श्री श्री माधव देव तिथि के कारण असम में बैंक बंद रहेंगे।


23 अगस्त- शुक्रवार को जन्माष्टमी के कारण सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 
28 अगस्त- बुधवार को अयांकली जयंती के कारण केरल में बैंक बंद रहेंगे।
31 अगस्त- शनिवार को प्रकाश उत्सव के कारण पंजाब और हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे। 

Niyati Bhandari

Advertising