छुट्टियों से भरा है अगस्त का महीना, रहेगी त्यौहारों की बौछार

Wednesday, Aug 02, 2017 - 08:19 AM (IST)

मानसून का महीना, त्यौहारों की चमक और उस पर छुट्टियों का मजा। जी हां, अगस्त महीना कुछ ऐसा ही गुजरने वाला है। इस महीने आपके लिए ढेर सारी छुट्टियां हैं। अगर आपने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है तो हम आपको बताते हैं कब और किस दिन कितनी छुट्टियां आपका इंतजार कर रही हैं। महीने के पहले हफ्ते में ही रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है। 7 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सोमवार है और अगर आप शुक्रवार की छुट्टी ले लेते हैं तो आपको शनिवार और रविवार मिलाकर कुल 4 दिन की छुट्टी मिल जाएगी। ऐसे ही अगले हफ्ते में सोमवार को जन्माष्टमी और मंगलवार के दिन 15 अगस्त पड़ रहा है। शनिवार से लेकर मंगलवार तक लगातार 4 दिन और इसमें भी अगर आप बुधवार से शुक्रवार तक की छुट्टी ले लेते हैं तो आपको सीधे 9 दिन मस्ती से गुजारने को मिल जाएंगे। इसके बाद महीने के अंत में भी आपको मौका मिलेगा 3 दिन के आराम का। दरअसल शुक्रवार 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी है जिसके बाद शनिवार और रविवार आ रहा है। तो फिर बनाइए अपना प्लान और निकल पड़िए लंबे वीकैंड का मजा लेने के लिए।


कुछ यू रहेगी त्यौहारों की बौछार


1 अगस्त मंगलवार- मंगला गौरी व्रत


3 अगस्त गुरूवार- श्रावण पुत्रदा एकादशी, दामोदर द्वादशी


4 अगस्त शुक्रवार- प्रदोष व्रत, वरलक्ष्मी व्रत


7 अगस्त सोमवार- श्रावण पूर्णिमा, रक्षा बंधन, राखी


7 अगस्त सोमवार- खण्डग्रास चंद्रग्रहण, रक्षाबंधन, पूर्णिमा व्रत


10 अगस्त बृहस्पतिवार- कज्जली तृतीया


11 अगस्त शुक्रवार- श्रीगणेश चतुर्थी बहुला


13 अगस्त रविवार- चंदन षष्ठी व्रत


14 अगस्त सोमवार- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत स्मार्त


15 अगस्त मंगलवार- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत वैष्णव, भारत का स्वतंत्रता दिवस


16 अगस्त बुधवार- गोकुलाष्टमी, नन्दोत्सव, श्रीगुग्गा नवमी


18 अगस्त शुक्रवार- वत्स द्वादशी पूजा


21 अगस्त सोमवार- भाद्रपद सोमवती अमावस्या, कुशाग्रहणी/पिठोरी अमावस्या


24 अगस्त बृहस्पतिवार- हरितालिका तृतीया, कलंक चतुर्थी


25 अगस्त शुक्रवार- साम-उपाकर्म, सिद्धि विनायक व्रत, कलंक चतुर्थी (महाराष्ट्र)


26 अगस्त शनिवार- ऋषि पंचमी पर्व


27 अगस्त रविवार- सूर्य षष्ठी व्रत


28 अगस्त सोमवार- संतान सप्तमी व्रत


29 अगस्त मंगलवार- श्रीराधाष्टमी, दूर्वाष्टमी व्रत, श्रीमहालक्ष्मी व्रत प्रारंभ


30 अगस्त बुधवार- श्रीचंद्र नवमी – उदासीन

Advertising