इंग्लैंड के 11वीं सदी के ऐतिहासिक किले में भारतवंशियों ने मनाया होली उत्सव ‘रंग बरसे’

Sunday, Mar 31, 2024 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लंदन (वार्ता): दक्षिण-पश्चिम इंगलैंड में 11वीं सदी के ऐतिहासिक किले में अपनी तरह का पहला होली उत्सव आयोजित किया गया जिसमें शामिल हुए 3000 से अधिक लोगों ने इसके मैदानों को रंगों से सराबोर कर दिया। डोर्सेट काऊंटी में स्थित ‘कोर्फ कैसल’ एक खंडहर हो चुका किला है जिसकी देखरेख नैशनल ट्रस्ट चैरिटी करता है। स्थानीय प्राधिकरण बोर्नमाऊथ पूल क्राइस्टचर्च (बी.पी. सी.) के भारतीय समुदाय ने पिछले सप्ताहांत गोल्डरेन एक्सक्लूसिव इवैंट्स की सहायता से ‘रंग बरसे’ कार्यक्रम आयोजित करने के लिए खंडहर हो चुके इस किले को चुना। 

इंगलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में धरोहर संरक्षण का काम करने वाले नैशनल ट्रस्ट ने आशा जताई कि यह कार्यक्रम इस किले पर भी प्रकाश डालेगा जिसकी स्थापना 1066 में विलियम प्रथम ने की थी। कोर्फ कैसल के अधिकारी टॉम क्लार्क ने कहा, ‘कोर्फ कैसल ने अपने शुरुआती दिनों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया अैर यह सदियों से स्थानीय समुदायों के लिए एकजुट होने का एक महत्वपूर्ण स्थान बना हुआ है। हमें इस तरह के आयोजनों की मेजबानी करके इस ऐतिहासिक विरासत को जारी रखते हुए खुशी हो रही है। हमें हर किसी के साथ होली उत्सव का उत्सव मनाने के लिए भारतीय समुदाय का समर्थन करने पर गर्व है।”

Niyati Bhandari

Advertising