Holi 2020: जब यमराज के दरबार खेली गई होली...

Sunday, Mar 08, 2020 - 12:30 PM (IST)

Follow us on Twitter

यमराज ने इस बार डिसाइड किया कि जिस प्रकार धरती पर भारत नामक देश में होली खेली जाती है, गुलाल उड़ते हैं, भांग की तरंग में लोग झूमते हैं, हास्य कवि दरबार लगते हैं और मूर्ख व महामूर्ख प्रतियोगिताएं होती हैं, उसी प्रकार होली पर एक आयोजन उनके दरबार में भी हो। यमराज ने जैसे ही दरबारियों को अपने फैसले से अवगत करवाया, यमराज के भैंसे की तरह सब ने सहमति में सिर हिला दिए। 

अब सवाल यह उठा कि इस आयोजन की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए? कौन सारी व्यवस्था संभाल सकता है? रंग किस क्वालिटी का हो...पिचकारियां किस कलर की हों...किस धातु की होनी चाहिए, प्लास्टिक की, लोहे की या फिर बांस की? रंग यमराज के दरबार में तैयार किया जाए या फिर भारत की किसी दुकान में दूत भेजकर मंगवाया जाए, भांग कौन घोटेगा?  

सारी बातों पर मंथन शुरू हुआ। किसी दरबारी ने सलाह दी कि यमराज के दरबार में आज तक तो कभी होली खेली नहीं गई। लिहाजा दरबारियों को होली की प्रथाओं और खेलने के ढंग की तनिक भी जानकारी नहीं है, इसलिए बेहतर होगा कि भारत के किसी लीडर की इस बारे राय ले ली जाए। जो सलाह देने और रंग में भंग डालने के अलावा हुड़दंग के विशेषज्ञ कहलवाते हैं। 

यमराज को अपने दरबारी की यह सलाह जंच गई। उन्होंने अपने दूतों को आदेश दिया कि चार-पांच भारतीय नेताओं को तुरंत उनके दरबार में पेश किया जाए। दूत बड़े अदब से सिर हिलाकर, भैंसे पर सवार हो नेताओं को लाने के लिए निकल पड़े। 

आधा घंटा गुजरा, पूरा घंटा गुजरा, दो घंटे गुजर गए। यमराज की बेचैनी बढऩे लगी। वह बारी-बारी से प्रवेश द्वार की ओर और अपनी घड़ी की सुइयों की ओर देखते। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि दूत अभी तक किसी लीडर को लेकर उपस्थित क्यों नहीं हुए! 

क्या भारत में सभी लीडर राजनीति से संन्यास लेकर एकांतवास में चले गए हैं या फिर उन्होंने यमराज के दूतों को धरती पर कार-कोठी का लालच देकर अपना गुलाम बना लिया है? कहीं लीडरों ने उनके दूतों को जेल में तो नहीं डाल दिया?  

यमराज को नैगेटिव किस्म के विचार आने लगे। उनकी बेचैनी बढऩे लगी। उनके माथे पर पसीना टपकने लगा और आदेश दिया कि दरबार की जो खिड़कियां बंद हैं, उनके कपाट खोल दिए जाएं ताकि हवा के थपेड़े दरबार के आर-पार हो सकें। इसी बीच दूत भी पांच भारतीय लीडरों को लेकर यमराज के सामने प्रकट हो गए। पांचों ने यमराज का अभिवादन किया और फिर दोनों हाथ जोड़कर 60 डिग्री की मुद्रा में झुकते हुए कहा, ‘‘आदेश कीजिए महाराज, किसके खिलाफ क्या षड्यंत्र रचना है? किस-किस के बीच सांप्रदायिकता का जहर फैलाना है? कौन-कौन से वर्ग आपस में लड़ाने हैं?’’ 

यमराज ने उनकी बातों का कोई जवाब नहीं दिया और दूतों पर सवाल दागते हुए कहा, ‘‘इन लीडरों को लाने में इतनी देरी क्यों हुई? इंतजार की बेचैनी में मेरा जो रक्तचाप बढ़ा, उसका जिम्मेदार कौन है?’’ 

दूत हाथ जोड़ते हुए बोले ‘‘महाराज, ये लीडर एक साथ भैंसे पर चढऩे को तैयार नहीं थे। इनमें से एक कह रहा था कि दक्षिण पंथी और वामपंथी एक साथ नहीं बैठ सकते। दूसरा कह रहा था कि उसे बाकी के चार लीडरों पर भरोसा नहीं है, लिहाजा वह इनके साथ नहीं जाएगा। तीसरे का कहना था कि उसे सिर्फ हवाई यात्रा करने के लिए उसके हाईकमान ने अधिकृत कर रखा है, इसलिए वह बिना हैलीकाप्टर के नहीं जाएगा। चौथे का कहना था कि वह अकेला ही पांच लीडरों के बराबर है, बाकी चार को साथ क्यों ले जाया जा रहा है। पांचवें का कहना था कि इन चारों को ले जाओ, मुझे तो तुम लोग धरती पर ही रहने दो, मैंने बड़ी मुश्किल से सत्ता हासिल की है। महाराज, हम बड़ी मुश्किल से इन पांचों को यहां लेकर आए हैं। इन्होंने तो भैंसे को भी पटाने की कोशिश की थी और एक-दो बार तो भैंसा जी भी इनकी बातों में आ ही गए थे, इसलिए इन्हें आपके दरबार में पहुंचाने में देरी हुई।’’  
  
अपने दूतों की बात सुनकर यमराज जी ने कहा, ‘‘आप भविष्य में कभी भी सामाजिक प्रतिष्ठा अर्जित नहीं कर पाएंगे। भारत की धरती पर पैदा होने वाले सभी व्यंग्यकार, सभी कवि, सभी कामेडियन अपनी रचनाओं में हमेशा आप पर तंज कसा करेंगे। अखबारों में आपके कार्टून छपा करेंगे, लोग गलियों, चौराहों में आपके फैसलों पर उंगली उठाया करेंगे। आपको हर पांच साल बाद जनता के बीच जाकर वोटों के लिए नाक रगडऩी पड़ेगी। आपका सत्ता सिंहासन हमेशा हिलता रहेगा...।’’  

   
यमराज के इस श्राप को सुनकर पांचों लीडरों के पैरों तले जमीन सरक गई। वे यमराज के चरणों में गिरते हुए बोले, ‘‘महाराज, इस बार बख्श दीजिए। हम भविष्य में आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे। अपने स्वार्थ के लिए हम अपने हाईकमानों को नीचा दिखाकर इक्ट्ठे हो जाएंगे। भैंसा तो क्या, खच्चर पर चढ़कर भी आप तक पहुंच जाएंगे। बस एक बार धरती पर वापस भिजवा दीजिए। नीचे धरती पर चुनावों का मौसम चल रहा है। हमें अपने बेटों, बहुओं और पत्नियों को चुनाव जितवाना है।’’

यमराज लीडरों की बात सुनकर पसीज गए। बोले, ‘‘अब श्राप वापस तो नहीं लिया जा सकता क्योंकि इससे दरबारियों को मैसेज जाएगा कि भारत से आए नेताओं ने यमराज से भी डील कर ली है। लेकिन आपको दरबार में होली तो खेलनी पड़ेगी, भांग भी घोटनी पड़ेगी और गुलाल भी उड़ाने पड़ेंगे। फिर हम आपके लिए प्रार्थना करेंगे कि धरती पर आपकी वंशवाद की बेल फलती-फूलती रहे। चुनावों में अलग-अलग पार्टियों के टिकट आपके खानदानों में ही वितरित हों, किसी आम वर्कर को कदापि टिकट न मिले।’’   
    
यमराज के मुख से ऐसी पवित्र वाणी सुनते ही पांचों लीडर गद्गद् हो गए और दोगुने जोश से ‘होली हो ! होली हो!’ का जयघोष करते हुए गुलाल, भांग और रंगों का मिक्सचर तैयार करने में जुट गए। 

Niyati Bhandari

Advertising