Hola Mohalla 2024: ब्रिटिश सेना के सिख अधिकारियों ने मनाया होला-मोहल्ला, गुलाल उड़ाया

Saturday, Mar 23, 2024 - 07:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लंदन (ए.एन.आई.): ब्रिटिश सेना ने डिफेंस सिख नेटवर्क (डी.एस.एन.) के कई ब्रिटिश सिख अधिकारियों के साथ वार्षिक ‘वसंत उत्सव’ का आयोजन करते हुए ‘होला मोहल्ला’ का त्यौहार मनाया जो साहस, तैयारी और तत्परता की भावना को प्रदर्शित करता है। 

यह त्यौहार 18वीं शताब्दी से मनाया जाता है, जब इसे सिखों के 10वें गुरु गुरु गोबिंद सिंह द्वारा सैन्य कौशल के उत्सव के रूप में शुरू किया गया था जिसके दौरान मार्शल कौशल को निखारा जाता है और भयंकर लेकिन अच्छी प्रतिस्पर्धा में प्रदर्शित किया जाता है।

इस वर्ष का ब्रिटिश आर्मी सिख होला मोहल्ला कार्यक्रम दक्षिण-पूर्व इंगलैंड के हैम्पशायर में ऐश रेंज में हुआ और इसमें रस्साकशी और क्वॉइट्स जैसे पारंपरिक खेल शामिल थे जो इन खेलों को खेलने वाले सैन्य पूर्वजों के सम्मान में थे। डिफेंस सिख नैटवर्क ने कहा कि उसके सदस्यों, मुख्य रूप से ब्रिटिश सेना के सैनिकों ने सैन्य शूटिंग प्रतियोगिता, पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट और पारंपरिक सिख सैन्य खेलों में भाग लेकर सिख सैन्य महोत्सव मनाया और अंत में रंग-गुलाल उड़ाकर त्यौहार का समापन किया। 

Prachi Sharma

Advertising