पाक के एक और मंदिर में तोडफ़ोड़

Monday, Oct 26, 2020 - 08:25 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

इस्लामाबाद (इंट.): पाकिस्तान में हिंदुओं और उनके मंदिरों पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में स्थित नागारपारकर में धार्मिक अतिवादियों ने दुर्गा माता की मूर्ति को खंडित कर दिया है।

इतना ही नहीं, इन हमलावरों ने मंदिर को भी जमकर नुक्सान पहुंचाया है। इससे पहले सिंध के ही बादिन में 10 अक्तूबर को कट्टरपंथियों ने एक मंदिर में तोडफ़ोड़ की थी। मंदिर के पुजारी ने बताया कि आधी रात को कुछ अज्ञात लोग मंदिर परिसर में घुसे। इसके बाद उन्होंने दरवाजे को बंद कर  मूर्ति को तोड़ दिया।

उन्होंने जाते-जाते मंदिर को भी नुक्सान पहुंचाया। अभी तक हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। बता दें कि पहले भी पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार होते रहे हैं। मंदिर के पास रहने वाले हिंदू समुदाय ने इस घटना पर गुस्से का इजहार करते हुए जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

Niyati Bhandari

Advertising