कृष्ण जन्माष्टमी पर कनाडा के मिल्टन में इस्कॉन ने खोला पहला हिंदू मंदिर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 08:53 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मिल्टन (स.ह.): कनाडा के ओंटेरियो स्थित इस्कॉन मिल्टन ने भगवान कृष्ण के जन्माष्टमी महापर्व के शुभ अवसर पर 19 अगस्त को अपने मंदिर का उद्घाटन किया। ब्रोंटे सेंट साऊथ में स्थित मंदिर का औपचारिक रूप से उद्घाटन टोरंटो में भारत की वाणिज्य महादूत अपूर्वा श्रीवास्तव, मिल्टन के कार्यवाहक मेयर क्रिस्टीना टैसर, हाल्टन के क्षेत्रीय पार्षद माइक क्लुएट, नगर पार्षद रिक डि लोरेंजो और मिल्टन एम.पी.पी. के प्रतिनिधि परम गिल के कर-कमलों से किया गया। यह कृष्ण मंदिर मिल्टन में पहला हिंदू मंदिर भी है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

उद्घाटन समारोह में भारतवंशियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विदेशी लोगों ने भी भगवान कृष्ण के दर्शन किए। हिंदू श्रद्धालुओं ने अपने इष्ट भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की तथा उत्साह और उमंग से हरे कृष्ण हरे रामा नामोच्चारण के साथ-साथ नृत्य भी किया। इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने के लिए कनाडा और अमरीका से दूर-दूर से हिंदू श्रद्धालु पहुंचे।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News