इलिनॉयस में हिंदू प्रार्थना 15 सितम्बर को
punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 09:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नवादा (स.ह.): कैंटन सिटी काऊंसिल (इलिनॉयस) में 15 सितम्बर को हिंदू प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा जिसमें दुनिया के सबसे पुराने मौजूदा धर्मग्रंथ के छंद होंगे।
प्रतिष्ठित हिंदू राजनेता राजन जैद ‘जूम’ वीडियो कम्युनिकेशंस के माध्यम से प्राचीन संस्कृत शास्त्रों से मंगलाचरण करेंगे। वह बाद में प्रार्थना की व्याख्या अंग्रेजी में करेंगे।