Himalaya Darshan Helicopter Service: मसूरी से हिमालय की चोटियों के दर्शन को हैली सेवा शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 09:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (ब्यूरो): पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को मसूरी स्थित जॉर्ज एवरैस्ट एस्टेट से हैलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय दर्शन की सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हैली सेवा शुरू होने से पर्यटक जॉर्ज एवरैस्ट से उड़ान भरकर हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों और उत्तराखंड के अलौकिक नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

सतपाल महाराज ने कहा कि हम देश-विदेश के लोगों तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग उत्तराखंड आएं और जॉर्ज एवरैस्ट एस्टेट मसूरी पर निर्मित हैलीपैड से टेक ऑफ कर हिमालय दर्शन का आनंद प्राप्त करें। उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा जॉर्ज एवरैस्ट मसूरी में महान सर्वेयर जॉर्ज एवरैस्ट की याद में एक संग्रहालय बनाया जा रहा है जिसका कार्य शीघ्र ही पूर्ण होगा।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News