हेमकुंट साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद

Friday, Oct 11, 2019 - 09:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गोपेश्वर:
सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंट साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट वीरवार अपराह्न 1.30 बजे विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इससे पहले अपराह्न 1.00 बजे हेमकुंट साहिब में पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब को सचखंड में रखा गया। इस पवित्र मौके पर 'बोले सो निहाल, सतश्री अकाल' और भगवान लक्ष्मण के जयकारों से घाटी गूंज उठी।

हेमकुंट साहिब में सुबह 10 बजे कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले सुखमणि साहिब का पाठ किया गया। पूर्वाह्न 11.20 बजे शबद कीर्तन, अपराह्न 12.30 बजे अंतिम अरदास पढ़ी गई। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2.80 लाख श्रद्धालुओं ने पूरे यात्रा काल में हेमकुंट साहिब में माथा टेका। यह संख्या बीते वर्ष की अपेक्षा 51 हजार अधिक है। सेवा सिंह ने कहा कि कपाट बंद होने के बाद अब गोबिंदघाट गुरुद्वारे में प्रतिदिन अरदास व अन्य प्रक्रियाएं सम्पन्न करवाई जाएंगी।

Jyoti

Advertising