हरियाली तीजः इस दिन करे लें ये उपाय और मनचाहा फल पाएं

Wednesday, Jul 31, 2019 - 01:42 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
सावन के महीने में पड़ने वाली हरियाली तीज का इंतजार हर शादीशुदा महिला को होता है और इस बार यह त्योहार 3 अगस्त 2019 को मनाया जा रहा है। इसकी तैयारियां बहुत दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं। उत्तर भारत में हरियाली तीज तथा पूर्वी भारत में कजरी तीज के नाम से विख्यात इस पर्व के एक दिन पूर्व “रतजगा” होता है, जिसमें स्त्री-पुरुष रात्रि जागरण करते हुए समान भाव से लोकगीत यानि “कजरी” गाते हैं। आज हम आपको उस दिन से जुड़े कुछ खास उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मनचाहे फल की प्राप्ति कर सकते हैं।

उपाय
इस दिन शाम के समय पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल का दीया जलाएं। 

किसी शिव मंदिर में जाकर दीप दान करें और भोलेनाथ के मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करें। 

किसी गरीब कन्याओं को कुछ न कुछ दान करें और भोजन करवाएं। 

इस दिन हरे रंग की चूड़ियां और हरे रंग के कपड़े जरूर पहनें।

रोजगार के लिए
शाम के समय शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और सब ग्रहों की शांति के लिए प्रार्थनी करें। 

शनि मंत्र का करीब 108 बार जाप करें। इससे आपकी इच्छा पूरी होगी।

धन प्राप्ति के लिए
शनिवार के दिन काले वस्त्र का दान करें, इससे आपको धन की प्राप्ति होगी।

मंदिर के बाहर बैठे कुछ खाने का सामान दें। 

विवाह के लिए
शाम के समय माता गौरी के सामने 16 श्रृंगार और एक घी का दीपक जलाकर बैठें। जल्द ही आपके विवाह संबंधी समस्या दूर हो जाएगी।

Lata

Advertising