Hariyali Teej: 2023 में कब मनाई जाएगी हरियाली तीज, जानें मुहूर्त और तिथि

Tuesday, Jul 11, 2023 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hariyali Teej: सावन माह में बहुत से व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं, उन्हीं में से एक है हरियाली तीज। सुहागिन महिलाओं के लिए यह दिन बहुत ही खास होता है। कहते हैं जो भी महिला इस दिन व्रत रखती है, उसे अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है। हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत मनाया जाता है। इसे श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है। मां गौरा और भगवान शिव जैसा साथ और प्रेम पाने की कामना से महिलाएं ये व्रत रखती हैं। तो आइए जानते हैं कब मनाई जाएगी हरियाली तीज और शुभ मुहूर्त।



1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें



Hariyali Teej 2023 Date हरियाली तीज 2023 तिथि:
तृतीया तिथि आरंभ- 18 अगस्त 2023 रात 8 बजकर 1 मिनट से
तृतीया तिथि समापन- 19 अगस्त रात 10 बजकर 19 मिनट पर
उदया तिथि के अनुसार 19 अगस्त 2023 को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा।

Hariyali Teej Puja auspicious time हरियाली तीज पूजा शुभ मुहूर्त:
पहला मुहूर्त- सुबह 7 बजकर 47 मिनट से सुबह 9 बजकर 22 मिनट तक
दूसरा मुहूर्त- दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से दोपहर 2 बजकर 7 मिनट तक
तीसरा मुहूर्त- शाम 6 बजकर 52 से रात 7 बजकर 15 तक
चौथा मुहूर्त- रात का मुहूर्त - रात 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक



Hariyali Teej 2023 Significance हरियाली तीज का महत्व
कुछ किवदंतियों के अनुसार हरियाली तीज के दिन ही मां गौरा और भोलेनाथ का मिलन हुआ था। भगवान शिव से विवाह करने के लिए माता पार्वती ने कठोर तपस्या की थी। इस तपस्या से खुश होकर ही भोलेनाथ ने मां पार्वती को अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था और इसके बाद से ही हरियाली तीज का व्रत किया जाने लगा। भगवान शिव के समान ही पति पाने के लिए कुंवारी कन्याएं इस दिन व्रत रखकर पूजा करती हैं।

 

Niyati Bhandari

Advertising