हरियाली अमावस्या: 125 साल बाद बनेगा पंच महायोगों का संयोग

Thursday, Jul 18, 2019 - 11:19 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

2019 का सावन बहुत सारे शुभ व बड़े संयोग बना रहा है। 30 दिन के सावन माह में चार सोमवार आएंगे। 1 अगस्त को हरियाली अमावस्या पर पंच महायोगों का संयोग बन रहा है। विद्वानों का कहना है कि यह संयोग करीब-करीब 125 साल के बाद आएगा और इस दिन पंच महायोग भी बनने वाले हैं। पहला सिद्धि योग, दूसरा शुभ योग, तीसरा गुरु पुष्यामृत योग, चौथा सर्वार्थ सिद्धि योग और पांचवां व आखिर में अमृत सिद्धि योग। इस योग में मां पार्वती की पूजा करने से वैसे तो सभी तरह की कामनाएं पूरी होती हैं लेकिन कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर प्राप्त होता है और सुहागन महिलाओं का सुहाग अमर रहता है।

ये हैं सावन में आने वाली शुभ तारीखें 
22 जुलाई-
सावन का पहला सोमवार 
29 जुलाई- सावन का दूसरा सोमवार
05 अगस्त- सावन का तीसरा सोमवार
12 अगस्त- सावन का चौथा सोमवार
15 अगस्त- सावन माह का अंतिम दिन, स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन रहेगा।

हरियाली अमावस्या पर ये करना न भूलें
हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण जरुर करना चाहिए और भेंट में भी अपने सगे-संबंधियों को पौधे देने चाहिए। स्वस्थ तन और मन के लिए नीम का पेड़ लगाएं, सुख प्राप्ति लिए तुलसी का पौधा, संतान सुख के लिए केले का पेड़ और धन की इच्छा रखने वाले आंवले का पेड़ लगाएं। गेहूं, ज्वार, चना, बाजरा और मक्का की थोड़ी सी बुवाई जरुर करें।

पीपल के पेड़ की पूजा करने के बाद 3 परिक्रमा करें और मालपूए का भोग लगाएं।

सुबह-शाम तुलसी के पौधे पर दीपदान करें।

अपनी क्षमता के अनुसार दान-पुण्य करें।

जिनकी कुंडली में कालसर्प दोष, शनि की दशा और पितृ दोष है। उन्हें शिवलिंग पर पंचामृत अवश्य चढ़ाना चाहिए।


 

Niyati Bhandari

Advertising