बैसाखी पर सूनी रही हर की पौड़ी, पहली बार दिखा ऐसा सन्नाटा

Tuesday, Apr 14, 2020 - 09:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

हरिद्वार (ब्यूरो): बैसाखी के बड़े स्नान पर्व पर हर की पौड़ी सूनी पड़ी रही। लोगों का कहना है कि हरिद्वार के गंगा घाटों पर ऐसा सन्नाटा पहली बार देखा गया है।

 

बैसाखी पर्व पर हरिद्वार में हर ओर भीड़ दिखाई देती थी। हरिद्वार में गंगा स्नान के लिहाज से यह बड़ा पर्व माना जाता है। बैसाखी पर्व पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है और बैसाखी से एक दिन पहले तथा एक दिन बाद तक सड़कों पर जाम की स्थिति रहती है। एक तरह से गर्मी का सीजन शुरू होने पर यह पहला बड़ा स्नान होता है। हरिद्वार के व्यापारियों को इस स्नान से बड़ी उम्मीद होती है लेकिन इस बार लॉकडाऊन के चलते बैसाखी पर हरिद्वार में सन्नाटा छाया रहा। हर की पौड़ी पर एक भी श्रद्धालु नजर नहीं आया और अन्य गंगाघाट भी खाली पड़े रहे।

 

Niyati Bhandari

Advertising