Happy Bakrid 2021: जानें, इस्लाम में ‘कुर्बानी’ का महत्व

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 10:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Happy Bakrid 2021: कुर्बानी इंसानी दिल में ईश्वर की मोहब्बत पैदा करती है। अल्लाह के आखिरी  पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल. कुर्बानी करते समय अपनी प्यारी बेटी हजरत फातमा (रजी) को पास ठहरने के लिए कहते जिससे उन्हें यह अंदाजा हो सके कि इब्राहीमी सुन्नत कितनी दर्दनाक होगी कि अपने ही हाथों के साथ अपने अकेले पुत्र की कुर्बानी कर रहे थे। 

हर साल कुर्बानी यह याद दिलाती है कि चाहे हालात कुछ भी हों, हमें बुराइयों के विरुद्ध हर किस्म की कुर्बानी देने से झिझक नहीं करनी चाहिए। इतिहास से साबित है कि बिना कुर्बानी दिए कुछ भी हाथ नहीं आता और न ही आएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News