पवनपुत्र को प्रसन्न करने के लिए करें इन मंत्रों का जप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 05:45 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की पूजा सबसे आसान मानी जाती है। कहा जाता है चूंकि हनुमान जी भगवान शिव के रौद्र रूप माने जाते हैं। इसलिए शास्त्रों में कहा गया है कि भोलेनाथ की ही तरह इनका भी कोई अंत नहीं है। वो सृष्टि के अंत होने तक अपने भक्तों के लिए पृथ्वी पर विचरते रहते हैं। ऐसे में इनकी पूजा करना अंत्यत लाभकारी मानी जाती है। आज मंगलवार के दिन हम आपको इनके कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्हें अगर आप आज शाम को करेंगे तो आपको अधित लाभ प्राप्त होगा। इतना ही नहीं इन उपायों को करने से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर होंगी। तो चलिए देर न करते हुए आपको बताते हैं बजरंगबली से जुड़ी इन उपायों के बारे में-
PunjabKesari, Hanuman mantra, Bajrangbali, Bajrangbali Mantra, Lord Hanuman, Sri Hari Hanuman, Hanuman mantra in hindi, Mantra Bhajan Aarti, Vedic Mantra in hindi
जो व्यक्ति हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहता हो उसे चाहिए सबसे पहले उनके प्रभु श्री राम की पूजा करें। बल्कि संभव हो तो पूरे दिन में हर कार्य करते समय इनके नाम का स्मरण करते रहना चाहिए। इसके बाज बजरंगबली को प्रसन्न करने का दूसरा सबसे आसान उपाय होता है चालीसा का पाठ व बजरंगबाण का पाठ करना। कहा जाता है जो व्यक्ति नियम बनाकर इसका जप करता है उस पर हनुमान जी की अपार कृपा बरसती है, तथा उसे जीवन में कभी कोई भय नहीं सताता। 

चूंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार और मंगलवार का दिन न्याय के देवता कहने जाने वाले शनि देव के अलावा हनुमान जी को भी समर्पित है, इसलिए इस दिन इनकी विशेष पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ इन्हें बूंदी के लड्डू चढ़ाना चाहिए। इस उपाय को भी बहुत ही कारगार माना जाता है। 

शनिवार या मंगलवार के दिन शाम को हनुमान जी से सिंदूर अर्पित करता है उन पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है।
PunjabKesari, Hanuman mantra, Bajrangbali, Bajrangbali Mantra, Lord Hanuman, Sri Hari Hanuman, Hanuman mantra in hindi, Mantra Bhajan Aarti, Vedic Mantra in hindi
 इसके अलावा हनुमान जी को लाल गुलाब के साथ इन्हें तुलसी के पत्ते तथा गेेंदे के फूल नियमित चढ़ाने से जीवन की हर बाधा दूर होती है। 

इन सभी उपायों के अतिरिक्त बजंरगबलीक को प्रसन्न करने के लिए निम्न मंत्रों का जप करना चाहिए- 

 'ॐ हं हनुमते नम:।'
PunjabKesari, Hanuman mantra, Bajrangbali, Bajrangbali Mantra, Lord Hanuman, Sri Hari Hanuman, Hanuman mantra in hindi, Mantra Bhajan Aarti, Vedic Mantra in hindi

''अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥''

'ॐ अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात्।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News