इन 4 राशियों पर हमेशा रहती है बजरंगबली की कृपा !
punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 04:54 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Astrology: हनुमान जी को पवन पुत्र, मारुति नंदन, बजरंगबली, संकट मोचन व राम भक्त आदि नामों से भी जाना जाता है। हनुमान जी भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने वाले भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं। हनुमान जी को जल्द प्रसन्न होने वाले देवता कहा जाता है। जो सच्चे मन से उनकी आराधना करता है, उसे किसी चीज की कमी नहीं रहती। उनकी कृपा से एक के बाद एक बिगड़े काम बनते और संवरते चले जाते हैं। हनुमान जी का दिन मंगलवार है और मंगलवार को हनुमान जी की आराधना करके चमत्कारिक परिणाम हासिल किये जा सकते हैं।
वैसे तो सभी राशियों के लोग हनुमान जी को प्रसन्न करके उनकी कृपा हासिल कर सकते हैं लेकिन ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 4 राशियों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है और अगर इन 4 राशियों के लोग मंगलवार के दिन पूरे विधि विधान के साथ हनुमान जी की पूजा करें तो उनके जीवन में सारे कष्ट अपने आप दूर होते चले जाएंगे।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जिन लोगों को ज्यादा गुस्सा आता हो, निर्णय लेने में कठिनाई महसूस होती हो ऐसे लोगों को मंगलवार को हनुमानजी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। क्रोध का स्वामी मंगल है और मंगल को शांत करने के लिए हनुमान जी की पूजा ही एक मात्र उपाय है। जिनकी राशि या कुंडली में मंगल से जुड़ी दिक्कत हो, उन्हें हनुमान जी की पूजा करने से कार्य में सिद्धि मिलती है। हनुमान जी की पूजा में हनुमान चालीसा व सुंदर काण्ड का पाठ करना और श्री हनुमान जी को चोला अर्पित करना शामिल है। इन 4 राशियों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। ये 4 राशियां हैं- मेष राशि, सिंह राशि, वृश्चिक राशि व कुंभ राशि। इनमें से मेष राशि और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं। सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं।
सबसे पहले मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी की सबसे ज्यादा मेष राशि वालों पर मेहरबान रहते हैं। इस राशि के जातकों की हर परेशानी का निवारण बजरंगबली कर देते हैं। कहा जाता है कि इस राशि के लोगों की इच्छाशक्ति और ध्यान क्रेंदित करने की क्षमता ज्यादा होती है। ये बुद्धिमान और चतुर होते हैं। इन्हें धन का अभाव नहीं होता है। मेष राशि वालों की इच्छा शक्ति भी बहुत मजबूत होती है और इनके ध्यान केंद्रित करने की क्षमता भी प्रबल रहती है। हनुमान जी के आशीर्वाद से इस राशि के लोग अपनी बुद्धिमानी का प्रयोग सही समय पर करते हैं और अपनी चतुराई से हर क्षेत्र में सफलता के नए मुकाम हासिल करते हैं। इनको हर क्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
मेष राशि के बाद दूसरी भाग्यशाली राशि सिंह राशि है । सिंह राशि वालों को आने वाले सभी संकटों से बजरंगबली रक्षा करते हैं। हनुमान जी इस राशि के जातकों को बड़े-बड़े संकटों से बाहर निकालते हैं। इन्हें हनुमान जी की कृपा से धन की कभी कमी नहीं होती है। नौकरी और कारोबार में हमेशा तरक्की करते हैं। सिंह राशि के लोग काफी स्वतंत्र होते हैं और यह जिस क्षेत्र में अपने कदम रखते हैं , वहां पर हनुमान जी की कृपा से अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहते हैं। हर परिस्थिति में इस राशि के लोग अपनी खुशी तलाश कर लेते हैं और किसी के दबाव में कार्य करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते।
तीसरी राशि वृश्चिक राशि आती है। इस राशि के लोगों के काम में हनुमान जी की कृपा से बाधा कम आती है। बजरंगबली की कृपा से वृश्चिक राशि के जातक सफलता हासिल करते हैं। इन्हें पैसों का अभाव भी कम होता है।
चौथी भाग्यशाली राशि कुंभ राशि है, जिस पर हनुमान जी अपनी कृपा बरसाते हैं। इस राशि के लोग करियर में ऊंचाइयां प्राप्त करते हैं। इन्हें धन लाभ के अवसर प्राप्त होते रहते हैं। वाद-विवाद के बाद भी हनुमान जी की कृपा से इन्हें जीत प्राप्त होती है। ये समाज में मान-सम्मान पाते हैं।
गुरमीत बेदी
gurmitbedi@gmail.com