Tuesday special: मंगलवार को करें ये काम, संकटमोचन लगाएंगे बेड़ा पार

Tuesday, Sep 07, 2021 - 08:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Ji Ke Upay: मंगलवार को हनुमान जी की पूजा और भक्ति का खास दिन माना गया है। ज्योतिष की दृष्टि से आज के दिन मंगल ग्रह के निमित्त उपासना करने से मंगल दोष समाप्त होता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष होता है वे मंगली कहलाते हैं। मंगलवार के टोटके विशेष फल प्रदान करते हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल देवता की विशेष पूजा का दिन है। जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करने वाले कुछ टोटके मंगलवार को करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। आज के युग में हनुमान जी की पूजा सबसे जल्दी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली मानी गई है। 


मंगलवार को करेंगे ये काम, संकटमोचन लगाएंगे बेड़ा पार
किसी भी तरह के कर्जे से निजात पाने के लिए 11 मंगलवार व्रत रखें और शाम को हनुमान जी के मंदिर में दर्शनों के लिए अवश्य जाएं।

 
मंगलवार की रात 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन की हर चाह पूर्ण होती है। 
 
प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें। मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और उनको पान का बीड़ा भी अर्पित करें। आपके बिगड़े काम फिर से बनने लगेंगे। 

 
हनुमान चालीसा पढऩे से जहां पितृदोष, राहुदोष, मंगलदोष आदि दूर होते हैं, वहीं भूत-प्रेतादि का बुरा साया भी हट जाता है।

मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की सेवा महीने में किसी भी एक मंगलवार को करने से आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।


साल में एक बार किसी भी मंगलवार को अपने खून का दान करने से आप हमेशा के लिए दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे।

5 देसी घी के रोट का भोग मंगलवार को लगाने से दुश्मनों से मुक्ति मिलती है।

व्यापार में वृद्धि के लिए मंगलवार को सिंदूरी रंग का लंगोट हनुमान जी को पहनाइए।


मंदिर की छत पर लगाईए लाल झंडा और आकस्मिक संकटों से मुक्ति पाइए।

तेज़ और शक्ति बढ़ाने के लिए हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदर कांड, रामायण, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

Niyati Bhandari

Advertising