Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर करें अचूक उपाय, पीठ पीछे भी शत्रु कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 07:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hanuman Jayanti 2024:  चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती मनाए जाने का विधान है। 23 अप्रैल 2024 मंगलवार के दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी। ये दिन हनुमान जी की आराधना के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पूर्णिमा तिथि इस दिन के महत्व को बढ़ा देती है। हनुमान जयंती पर राशि अनुसार किए गए उपाय के बारे में कहा जाता है कि इन्हें करने वाले को उसके दुश्मन छू भी नहीं पाते। ज्योतिषी तो यहां तक मानते हैं कि इस दिन किए गए उपाय से हनुमान भक्तों की शक्ति इतनी बढ़ जाती है कि उनके पीठ पीछे भी उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाता। 

Hanuman Jayanti: शाम 5 बजे के बाद करें ये उपाय, पर्स रहेगा रूपए-पैसे से भरा

Hanuman Jayanti: क्यों नहीं बन पाए बजरंगबली अपने दोनों पिता के वारिस

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती पर करें अचूक उपाय, पीठ पीछे भी शत्रु कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

Chaitra Purnima 2024: आज ग्रहों के शुभ योग का हो रहा निर्माण, इन चीजों का दान करने से भाग्योदय में होगी वृद्धि

आज का पंचांग- 23 अप्रैल, 2024

Tarot Card Rashifal (23rd april): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 23 अप्रैल- तू ही मेरी आवारगी, तू ही दुआ हर शाम की

आज का राशिफल 23 अप्रैल, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

La Salinas Village: एक गांव जहां लड़कियां 12 साल के बाद बन जाती हैं लड़के

PunjabKesari Hanuman Jayanti
मेष: एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी पर बूंदी चढ़ाकर गरीब बच्चों में बांटें।

वृष: रामचरितमानस के सुंदर-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर मीठा रोट चढ़ाकर बंदरों को खिलाएं। 

मिथुन: रामचरितमानस के अरण्य-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर पान चढ़ाकर गाय को खिलाएं। 

PunjabKesari Hanuman Jayanti
कर्क: पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी पर पीले फूल चढ़ाकर जलप्रवाह करें।

सिंह: रामचरितमानस के बाल-काण्ड पाठ करें तथा हनुमान जी पर गुड़ की रोटी चढ़ाकर भिखारी को खिलाएं। 

कन्या: रामचरितमानस के लंका-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान मंदिर में शुद्ध घी के 6 दीपक जलाएं।

PunjabKesari Hanuman Jayanti
तुला: रामचरितमानस के बाल-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर खीर चढ़ाकर गरीब बच्चों में बाटें।

वृश्चिक: हनुमान अष्टक का पाठ करें तथा हनुमान जी पर गुड़ वाले चावल चढ़ाकर गाय को खिलाएं। 

धनु: रामचरितमानस के अयोध्या-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर शहद चढ़ाकर खुद प्रसाद रूप में खाएं।

मकर: रामचरितमानस के किष्किन्धा-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर मसूर चढ़ाकर मछलियों को डालें।

कुंभ: रामचरितमानस के उत्तर-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर मीठी रोटियां चढ़ाकर भैसों को खिलाएं।

मीन: हनुमंत बाहुक का पाठ करें तथा हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा या पताका चढ़ाएं।

PunjabKesari Hanuman Jayanti


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News