Hanuman Jayanati 2020: घरों में जलाएं दीपक, हनुमान जी रोशन करेंगे आपका जीवन

Tuesday, Apr 07, 2020 - 02:34 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रत्येक वर्ष चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को बजरंगबली का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हिंदू धर्म के धार्मिक ग्रंथों में वर्णन मिलता है कि इसी दिन शिव के इस अवतार ने मां अंजनी के गर्भ से जन्म लिया था। जिस कारण इस दिन का महत्व अपने आप मे अधिक है। लोग इस दौरान हनुमान जी को मनाने व प्रसन्न करने के लिए इनकी तरह सेतरह से पूजा करत हैं। कुछ लोग तो सुबह से शाम तक मंदिरों मे जाकर इनकी पूजा व ध्यान में मग्न हो जाते हैं। परंतु क्योंकि इस समय देश मे लॉकडाउन की स्थिति है। कोरोना वायरस जैसी महामारी को हराने की इस जंद के चलते देश में लॉकडाउन किया गया है। जिस कारण इस बार हनुमान जयंती के दौरान संकचमोचन बजरंगबली के मंदिरों आदि में इनके विभिन्न रूपों के दर्शन कर पाना संभव नहीं हो पाएगा। ऐसे में बहुत से लोग निराश हो गए होंगे परंतु उन्हें बता दें ऐसे में निराश होने की आवश्यकता नही है। जी हां, आप घर बैठे भी पवनपुत्र हनुमान जी का कृपा पा सकेंगे। परंतु इसके लिए आपको ज्यादा नहीं लेकिन थोड़ी मेहनत तो करना होगी। तो चलिए जानते हैं हनुमान जी को खुश करने के लिए आपको क्या करना होगा। बता दें आगे बताई जाने वाले उपायो से आप बजरंगबली की कृपा पाएं तथा अपने जीवन के समस्त प्रकार के वास्तु दोषों से भी मुक्ति पाएंगे।

दीप जलाएं
वास्तु के अनुसार वैसे ही दीए जलाना एक शुभ संकेत व कार्य माना जाता है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार अगर हनुमान जयंती के दिन प्रातः स्नान आदि करने के बाद अपने घर के मंदिर में हनुमान जी के समक्ष दीप जलाएं, तो शुभ फल प्राप्त होते हैं। इसके अलावा अगर संभव हो तो इस दिन हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक भी जलाना चाहिए।

श्रृंगार करें
श्री राम के परम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर इनका श्रृंगार करना अति आवश्यक माना जाता है। मगर इसकी सही विधि क्या होनी चाहिए इसके बारे में लोग समझ नहीं पाते तो बता दें प्रातः स्वयं स्नान आदि करने के बाद सबसे पहले हनुमान जी को स्नान करवाएं फिर इन्हें साफ़ धुले हुए वस्त्र पहनाएं। अगर घर में हनुमान जी को अर्पित किया जाने वाला सिंदूर हो तो हनुमान जयंती के खास मौके पर इन्हें घर में ही सिंदूर का चोला चढ़ा सकते हैं। इसके अलावा बदरंगबली को प्रसन्न करने का सबसे सरल व सटीक उपाय है इन्हें सिंदूर में घी या चमेली का तेल मिलाकर अर्पित करना। ऐसा माना जाता है ऐसा करने हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और हर तरह के दोश को जीवन में से दूर कर देते हैं

पूजा करें
इनकी पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करना तो आवश्यक माना ही जाता है। परंतु इसके अलावा भी राम नाम का संकीर्तन करना भी बहुत ज़रूरी माना जाता है। क्योंकि ऐसा कहा जाता है हनुमान जी को अपना नाम लेने वाले से कई गुना अधिक प्यारा उनके आराध्य श्री राम का नाम लेने वाला होता है। इसलिए इस दिन राम नाम का जाप ज़रूर करें। साथ ही साथ संकटमोचन हनुमानअष्टक, बजरंग बाण का पाठ भी करना चाहिए। इसके अलावा अगर संभव हो तो इस दिन सुंदरकांड का पाठ भी करें, इससे आपकी पूजा का फल दोगुना हो जाएगा।

भोग लगाएं
पूजा समाप्त कर हनुमान जी को भग लगाएं। बहुत कम लोग हैं जिन्हें इस बात की जानकारी है कि इन्हें केवल सात्विक आहार का भोग लगाया जाता है। जिस कारण लोग इन्हें मीठे व्यंजनों का भोग अर्पित कर देते हैं। तो इस बात का खास ध्यान रखें कि इन्हें हमेशा सात्विक आहार का भोग लगाएं।

Jyoti

Advertising