Hanuman Janmotsav 2025: आज बन रहे बहुत से शुभ योग, इन राशियों के जीवन में खुशियां देंगी दस्तक
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 10:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जयंती जो बजरंगबली के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है। लेकिन इस साल 2025 में यह दिन और भी खास है क्योंकि इस बार एक अद्भुत ज्योतिषीय योग पंचग्रही योगका संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब एक ही राशि में पांच ग्रहों का एक साथ गोचर होता है, तो इसे पंचग्रही योग कहा जाता है। यह योग अत्यंत दुर्लभ होता है और इसका प्रभाव गहरा, व्यापक और जीवन में बदलाव लाने वाला होता है। ज्योतिष गणना के अनुसार 57 साल बाद मीन राशि में बुध, शुक्र, शनि, राहु और सूर्य एक साथ विराजमान रहेंगे। इस योग की वजह से कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें बेहद ही फायदा देखने को मिलेगा।
मेष राशि
इस राशि के जातकों के लिए यह योग व्यापार, नौकरी और नेतृत्व क्षेत्र में नए अवसर लेकर आएगा। रुके हुए कार्य पूरे होंगे और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आर्थिक रूप से भी यह समय उत्तम रहेगा। यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो यह समय बेहद शुभ है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों को करियर में उन्नति और विदेश से संबंधित कामों में लाभ मिलेगा। यात्राओं से लाभ और नए प्रोजेक्ट्स की शुरुआत संभव है। यह समय मानसिक संतुलन और पारिवारिक सुख के लिए भी अच्छा रहेगा।
मिथुन राशि
मिथुन जातकों को पंचग्रही योग से विशेष लाभ मिलेगा। नौकरी में तरक्की, प्रमोशन के योग, और मानसिक शांति का अनुभव होगा। जो लोग प्रतियोगी परीक्षा या किसी प्रकार के ज्ञान अर्जन में हैं, उन्हें बड़ी सफलता मिल सकती है।
कन्या राशि
स्वास्थ्य, शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। पुराने रोगों से राहत और मानसिक मजबूती प्राप्त होगी। कोई लंबित कार्य अचानक पूरे हो सकते हैं और आपकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
हनुमान जयंती पर करें ये खास उपाय
हनुमान चालीसा का 11 या 21 बार पाठ करें।
श्री राम नाम का स्मरण करें और हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें।
मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाएं।
किसी ब्राह्मण या ज़रूरतमंद को लाल वस्त्र या चने का दान करें।