Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट सौंपने के लिए मिला 17 तक का समय

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 07:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाराणसी (प.स.) : वाराणसी की अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिए 17 नवंबर तक का समय दिया है। साथ ही अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने को जिलाधिकारी को सौंपने के मामले में मुस्लिम पक्ष को अपनी आपत्ति दाखिल करने के लिए 6 नवंबर तक का समय दिया है। 

जिला न्यायाधीश इस मामले में अगली सुनवाई 8 नवंबर को करेंगे। जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने बताया कि हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने पर मुस्लिम पक्ष द्वारा कब्जा किए जाने की आशंका जताते हुए इसे जिलाधिकारी को सौंपने के लिए वाद दाखिल किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News