Guruwar Upay: गुरुवार के दिन इन 3 जगहों पर चढ़ाएं हल्दी, गरीबी मोड़ लेगी आपसे अपना मुंह

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 03:39 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Guruwar Upay: हर कोई चाहता है कि उसे भाग्य का साथ मिले। जीवन में तमाम सुखों की प्राप्ति हो, जिसके लिए व्यक्ति बहुत मेहनत भी करता है लेकिन फिर भी उसे किस्मत का साथ नहीं मिल पाता। भाग्य व सुख के कारक देवगुरु बृहस्पति हैं। गुरुवार के दिन इनका विशेषतौर पूजन किया जाता है। वहीं गुरुवार के दिन हल्दी का भी खास महत्व माना गया है। हल्दी को भी भाग्य से जोड़कर देखा जाता है। इस दिन अगर आप इन 4 जगहों पर हल्दी अर्पित करते हैं तो इससे आपका भाग्य चमकने लगता है।  तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से- 

 हल्दी से जुड़ा जो सबसे पहला उपाय है वो है भाग्य चमकाने के लिए गुरुवार के दिन केले पेड़ की पूजा करना बेहद शुभ माना गया है। इस दिन केले पेड़ में जल चढ़ाने से दुर्भाग्य का नाश होता है लेकिन आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप गुरुवार के दिन केले पेड़ की जड़ में हल्दी अर्पित करते हैं इससे आपके जीवन की हर परेशानी धीरे-धीरे दूर हो जाती है और आपको भाग्य का साथ मिलने लगता है। इतना ही नहीं केले पेड़ में हल्दी चढ़ाने से विवाह संबंधी आपके जीवन जो भी समस्याएं चल रही है वो दूर हो जाती है। 

PunjabKesari Guruwar Upay

 गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु का अभिषेक करें और उनके समक्ष घी का दीपक प्रज्वलित करें। फिर श्री हरि विष्णु को हल्दी अर्पित करके उन्हें हल्दी का तिलक लगाएं। मान्यता है कि इस दिन विष्णु जी को हल्दी अर्पित करने से आपके घर में सुख-संपन्नता आती है। 

Jyeshtha Gauri Visarjan: ज्येष्ठा गौरी विसर्जन, इस शास्त्रीय विधि से करें पूजा

 हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद शुभ माना गया है। भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है। ऐसे में गुरुवार के दिन तुलसी का पूजन जरूर करना चाहिए। इस दिन तुलसी पौधे में जल चढ़ाना चाहिए, दीपक-फूल से उनकी विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। इसी के साथ इस दिन तुलसी को हल्दी भी जरूर अर्पित करनी चाहिए। इससे आपके भाग्य में वृद्धि होती है और हर काम आसानी से बनने लगते हैं।  इसके अलावा इस दिन तुलसी पत्ते पर हल्दी लगाकर भगवान विष्णु को चढ़ाना अति लाभकारी माना गया है।  ऐसा करने से श्री हरि बेहद प्रसन्न होते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। 

PunjabKesari Guruwar Upay
 
वैसे तो प्रत्येक दिन आप हल्दी मिले जल से पूरे घर में छिड़काव कर सकते हैं लेकिन यदि आपके लिए ये रोज करना संभव नहीं है तो फिर गुरुवार के दिन जरूर हल्दी वाले जल से पूरे घर में छिड़काव करें इससे घर की नकारात्मकता तो दूर होती ही है साथ ही घर में सुख-शांति भी आती है। 

PunjabKesari Guruwar Upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News