Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022: गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व कार्यक्रमों की तैयारियों का लिया जायजा

Monday, Apr 18, 2022 - 10:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका व महासचिव जगदीप सिंह काहलों की अगुवाई में कमेटी की टीम ने गुरु तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के संबंध में पर लाल किले पर 20 व 21 अप्रैल को होने वाले विशाल समागमों की तैयारियों का जायजा लिया।

इस मौके पर हरमीत सिंह कालका ने कहा कि 20 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह समागम का शुभारंभ करेंगे। जबकि दूसरे दिन के समागम में 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस दौरान 400 बच्चों और 400 रागी सिंहों के जत्थे कीर्तन करेंगे, वहीं लाइट एंड साउंड शो तथा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री एक यादगारी टिकट एवं सिक्का भी जारी करेंगे। कालका ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर संगतों में काफी उत्साह है। देशभर से बड़ी संख्या में संगत कार्यक्रम में शामिल होंगी।

Niyati Bhandari

Advertising