गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व समारोह की तैयारी तेज, प्रधानमंत्री व अमित शाह रहेंगे मौजूद

Saturday, Apr 16, 2022 - 08:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथx

नई दिल्ली (ब्यूरो) : दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी ने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 वें प्रकाश पर्व को समर्पित लाल किले पर 20 व 21 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रमों के लिए 5 सदस्यीय कमेटी गठित की है। 

यह कमेटी भारत सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए हर प्रकार से सहयोग देगी। पांच सदस्यीय कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह के.पी, उपाध्यक्ष आत्मा सिंह लुबाणा, संयुक्त सचिव जसमेन सिंह नोनी, कार्यकारी सदस्य गुरमीत सिंह भाटिया व चार्टेड अकाउंटेंट गुरमीत सिंह भाटिया शामिल हैं। इस कमेटी को डीजीएम सुखविंदर सिंह सहयोग देंगे। दिल्ली कमेटी अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका व महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि यह फैसला आज दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की कार्यकारिणी की मीटिंग में लिया गया। 

बता दें कि भारत सरकार लाल किले पर 20 और 21 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व के संबंध में दो दिवसीय समागम करवा रही है। पहले दिन 20 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व दूसरे दिन 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि पहले दिन 400 बच्चे कीर्तन करेंगे और एक लेजर शो होगा। दूसरे दिन 21 अप्रैल को 400 रागी जत्थे एकसाथ कीर्तन करेंगे और समागम में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी प्रकाश होगा। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान म्यूजियम व प्रदर्शनी भी लगेगी तथा गुरु साहिब से संबंधित वस्तुओं के संगत को दर्शन करवाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक यादगारी समागम होगा। जिसे संगत वर्षों तक याद रखेंगी।

Niyati Bhandari

Advertising