Guru Nanak Dev Gurpurab: गुरु नानक देव प्रकाश पर्व पाक पहुंचे 2100 सिख श्रद्धालु

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 09:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लाहौर (एजैंसी): भारत के करीब 2,100 सिख तीर्थयात्री मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचें। ये तीर्थयात्री गुरु नानक देव की 556वें प्रकाश पर्व से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एवं पंजाब अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सरदार रमेश सिंह अरोड़ा, ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड' (ईटीपीबी) के प्रमुख साजिद महमूद चौहान और अतिरिक्त सचिव (धार्मिक स्थल) नासिर मुश्ताक ने वाघा चेक पोस्ट पर भारतीय तीर्थयात्रियों का स्वागत किया।

पाकिस्तन पहुंचने वालों में अकाल तख्त के नेता ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बीबी गुरिंदर कौर और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के रविंदर सिंह स्वीटा शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News