Gurpurab 2023: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर श्री हरिमंदिर साहिब में लाखों श्रद्धालु हुए नतमस्तक

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 06:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (दीपक): पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व आज संसार भर की संगत की ओर से श्रद्धा भावना से मनाया गया। गुरु साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित आज श्री हरिमंदिर साहिब में लाखों संगत नतमस्तक होकर गुरु साहिब के प्रति श्रद्धा जताने के लिए पहुंची।

इस दौरान श्री हरिमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी व श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, ग्रंथी ज्ञानी गुरमिन्द्र सिंह सहित प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं। गुरुपर्व पर श्री हरिमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब में अलौकिक जलौ सजाए गए। श्री हरिमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब व अन्य गुरुद्वारा साहिबानों पर दीपमाला की गई।

इस दौरान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल, श्री अमृतसर में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। श्री हरिमंदिर साहिब के हजूरी रागी जत्थे की ओर से गुरबाणी कीर्तन किया गया। अरदास भाई गुरचरन सिंह ने की और पवित्र हुक्मनामा प्रचारक भाई सतवंत सिंह ने श्रवण करवाया। 

उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन बारे रोशनी डालते हुए संगत को गुरु साहिब के उपदेशों पर चलने के लिए प्रेरित किया। गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हाल में गुरमति समागम हुए जिसमें ढाडी, कवीशर जत्थों ने गुर इतिहास श्रवण करवाया। इस दौरान कवि दरबार भी करवाया गया। इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के सदस्य सुरजीत सिंह भिट्टेवड्ड, श्री दरबार साहिब के मैनेजर भगवंत सिंह धंगेड़ा, बघेल सिंह, नरिन्द्र सिंह, सतनाम सिंह रियाड़, जगतार सिंह शहूरा, सतिन्द्र सिंह, वधीक मैनेजर निशान सिंह जफरवाल, गुरतिन्द्रपाल सिंह आदि मौजूद थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News