100 दिनों में 50,146 श्रद्धालुओं ने किए गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन

Thursday, Feb 20, 2020 - 09:29 AM (IST)

Follow us on Twitter

डेरा बाबा नानक (वतन): भारत-पाकिस्तान सीमा पर निर्मित करतारपुर कॉरिडोर जिसे 9 नवम्बर, 2019 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की तरफ व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की तरफ से उद्घाटन करके गुरु नानक नामलेवा संगत के लिए बाबा नानक की धरती के द्वार खोल दिए थे परंतु अफसोस इस रास्ते संबंधी रखी गई शर्तों विशेषतया पासपोर्ट की शर्त ने इस रास्ते में रुकावट खड़ी कर दी है जिस कारण इस कॉरिडोर द्वारा पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने वालों की संख्या निरंतर कम हो रही है। 

9 नवम्बर 2019 से खुले इस कॉरिडोर के समझौते में लिखा था कि प्रतिदिन अधिक से अधिक 5 हजार श्रद्धालु इस कॉरिडोर द्वारा पाकिस्तान जाकर गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे। तब तो ऐसे लगता था कि यह संख्या कम है और संगत 10 हजार प्रतिदिन समर्था को पार कर रही थी परंतु 100 दिन गुजर जाने के बावजूद भी मात्र 50 हजार के करीब ही संगत इस कॉरिडोर द्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर चुकी है। 

Niyati Bhandari

Advertising