गुरुद्वारा रकाबगंज परिसर हुआ अपवित्र, माफी मांगकर करवाई जाए सफाई : शिअद (द)

Saturday, Aug 13, 2022 - 10:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डी.एस.जी. एम.सी.) के सहयोग से भाई लक्खी शाह वंजारा की 444वीं जयंती की तैयारियों के दौरान गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर को एक बार फिर से अपवित्र किया गया है। इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ है जो विचलित करने वाला है। गुरुद्वारा परिसर में धूम्रपान करते हुए कुछ लोगों को साफ देखा जा सकता है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह कहना है शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (शिअद द) के महासचिव हरविंद्र सिंह सरना का। 

उन्होंने एक प्रैसवार्ता में कहा कि वीडियो में सिगरेट पीने, पान पीक के दाग सहित प्रतिबंधित पदार्थ बिखरे दिखाए गए हैं, जो सिख धार्मिक स्थल की घोर अपवित्रता है। सरना ने कहा कि इसके लिए कोई अगर जिम्मेदार है तो वह दिल्ली कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंद्र सिंह सिरसा और मौजूदा प्रधान हरमीत सिंह कालका ही हैं क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इन दोनों की देखरेख में किसी ऐतिहासिक गुरुद्वारे में कार्यक्रम के दौरान धूम्रपान करने और पान खाने वालों की एंट्री हुई हो। इससे पहले भी बंगला साहिब गुरुद्वारा परिसर स्थित सरोवर पर करवा चौथ समारोह के दौरान कई वीडियो वायरल हुए थे जिसमें साफ तौर पर कुछ अश्लील वीडियो के साथ-साथ सैल्फी और टिकटॉक बनाते हुए कपल कैमरे में कैद हुए थे। यह सब भी सिरसा-कालका की ठीक नाक के नीचे हुआ था।

Jyoti

Advertising