‘आप’ सरकार गुरुद्वारा अकाल बुंगा अधिग्रहण के मामले में निर्दोषों को गिरफ्तार कर रही : मजीठिया
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 08:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (स.ह.): पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने न केवल सुल्तानपुर लोधी के अकाल बुंगा गुरुद्वारे में गुरबाणी का शांतिपूर्ण पाठ कर रही संगत पर हमला किया बल्कि 3 को गिरफ्तार भी किया गया तथा निर्दोषों को दोषी ठहराया गया। उन्हें गुरुद्वारा साहिब का प्रबंधन अपने हाथ में लेने की कोशिश करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया।
आज यहां गुरप्रीत सिंह के माता-पिता के साथ प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए मजीठिया ने कहा कि गुरप्रीत सिंह और उनके साथी निशान सिंह और बाघेल सिंह को 21 नवंबर को अकाल बुंगा गुरुद्वारे में घटना के लिए 22 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी से गिरफ्तार किया गया था। भले ही वे उस दिन श्री दरबार साहिब में मौजूद थे। उन्होंने 21 नवंबर को तीनों की अमृतसर में मौजूदगी साबित करने के लिए सी.सी.टी.वी. क्लिप भी दिखाई। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अकाल बुंगा गुरुद्वारे पर हमले का आदेश दिया था ताकि बाबा बलबीर सिंह जो मुख्यमंत्री की बहन और पत्नी के करीबी हैं, द्वारा गुरुद्वारे पर कब्जा करने में मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में निर्दोषों को फंसाया जा रहा है क्योंकि वे अमृतधारी हैं और कथित घटना के एक दिन बाद सुल्तानपुर लोधी में मौजूद थे।
‘आप’ सरकार ने गुरप्रीत सिंह के परिवार के साथ अन्याय किया है, जो एक एकड़ के सीमांत किसान हैं और उन्होंने अपनी बेटी की शादी 1 दिसंबर को रखी है। गुरप्रीत के माता-पिता ने खुलासा किया कि उनका बेटा सुल्तानपुर लोधी में शादी के लिए निमंत्रण देने आया था, उसका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। मजीठिया ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री बाबा बलबीर सिंह की मदद करना चाहते हैं और अकाल बुंगा गुरुद्वारे पर उनका नियंत्रण सुनिश्चित करना चाहते हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री की बहन मनप्रीत कौर उनके द्वारा संचालित स्कूल में कार्यरत है। निर्दोषों को फंसाया नहीं जाना चाहिए। यह भगवंत मान द्वारा सत्ता का सरासर दुरुपयोग है और हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। किसी भी निर्दोष को झूठे मामलों में फंसाया न जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए अकाली दल कानूनी कार्रवाई का सहारा लेगा।