इन मंत्रों से आज करें महाविद्या कमला की पूजा, भौतिक सुखों की होगी प्राप्ति

Thursday, Jul 11, 2019 - 12:01 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
मान्यताओं के अनुसार आज गुप्त नवरात्रि की आख़िरी महाविद्या देवी कमला का पूजन श्रेष्ठ रहेगा। शास्त्रों में मां कमला को धन संपदा की अधिष्ठात्री देवी कहा जाता है। इनकी आराधना से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही इनका पूजन करने से जीवन से दरिद्रता, संकट, गृहकलह और अशांति हमेशा-हमेशा के लिए दूर होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शास्त्रों में इनके रूप को वर्णित करते हुए बताया गया है कि मां को श्वेत वर्ण के चार हाथी सूंड में सुवर्ण कलश लेकर सुवर्ण के समान कांति लिए हुए स्नान करवाते हैं। मां कमला कमल पर आसीन कमल पुष्प धारण किए हुए सुशोभित होती हैं। ज्योतिष विशेषज्ञों बताते है समृद्धि, धन, नारी, पुत्रादि के लिए इनकी साधना की जाती है। इस महाविद्या की साधना नदी तालाब या समुद्र में गिरने वाले जल में आकंठ डूब कर की जाती है। मान्यता है कि इसकी पूजा करने से व्यक्ति साक्षात कुबेर के समान धनी और विद्यावान हो जाता है और व्यक्ति का यश, व्यापार व प्रभुत्व संसार भर में प्रचारित हो जाता है।

कमलगट्टे की माला से निम्न मंत्रो स माला-

‘ॐ ह्रीं अष्ट महालक्ष्म्यै नमः ‘ मंत्र का जाप करें।

मां कमला बीज मंत्र-
ॐ ह्रीं हूं क्षों ग्रें क्रौं नमः

मां कमला मूल मंत्र-
ॐ श्रीं ह्रीं कमले कमलाये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं महालक्ष्म्यै नमः

एकाक्षरी कमला मंत्र- श्रीः
दवाक्षरी साम्राज्य लक्ष्मी मंत्र- स्हक्ल्रीं हः
त्रयाक्षरी साम्राज्य लक्ष्मी मंत्र- श्रीं क्लीं श्रीः
चतुराक्षरी मंत्र- ऐं श्रीं ह्रीं क्लीः
पंचाक्षरी कमला- मंत्र श्रीं क्लीं श्रीं नमः
नवाक्षरी सिद्धि लक्ष्मी मंत्र- ॐ ह्रीं हूं ग्रें क्षों क्रों नमः
मां कमला दशाक्षरी मंत्र- ॐ नमः कमलवासिन्यै स्वाहा ।।

Jyoti

Advertising