Good luck 2024 For Radix 5: जानें, साल 2024 मूलांक 5 वालों के लिए रहेगा कितना लकी
punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 08:00 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Good luck 2024 For Radix 5: जिन भी लोगों की भी जन्म तारीख 5, 14, 23 है, वे सब मूलांक 5 के अंतर्गत आते हैं l मूलांक पांच का स्वामी बुध ग्रह है। मूलांक पांच के लोग रोजगार के क्षेत्र में नौकरी की अपेक्षा व्यापार के मार्ग की ओर अधिक आकृष्ट रहेंगे। यदि आप नौकरी का मार्ग चुनते हैं तो ऐसा रोजगार आपको अधिक पसन्द आयेगा। जहां लेन-देन, लेखा, यांत्रिकी, वाणिज्य, इत्यादि का कार्य होता हो। कम्पनी, फैक्ट्री, उच्च व्यापार जगत आपको रास आयेगा।
बुध ग्रह के प्रभाव वश आपके अन्दर वाक्पटुता, तर्कशक्ति अच्छी रहेगी एवं सामने वाले व्यक्ति को आप अपनी बातों से प्रभावित करने में समर्थ रहेंगे। आप हर कार्य को जल्दी समाप्त करना पसन्द करेंगे एवं ऐसे रोजगार की ओर उन्मुख होंगे जिसमें शीघ्र सफलता कम मेहनत तथा अधिक लाभ पर प्राप्त होती रहे। आप थोड़े जल्दबाज एवं फुर्तीले भी रहेंगे। जल्दबाजी के चक्कर में आप कभी-कभी हानियों का भी सामना करेंगे।
आपकी मानसिक स्थिति चंचल होने से आपको शीघ्र क्रोध आ जाया करेगा एवं कभी-कभी चिड़चिड़ाहट भी रहा करेगा। मूलांक पांच का स्वामी बुध ग्रह होने से कमोवेश बुध के गुण-अवगुण आपके अन्दर आयेंगे। विद्याध्यन लेखन-पठन की ओर आपकी विशेष रुचि रहेगी। वर्ष 2024 के 8 अंक का सम्बन्ध 5 अंक वालों से सामान्य है अत: आप अधिक परिश्रम द्वारा इस वर्ष को अपने अनुकूल कर सकते हो l हरा चारा बुधवार को गाय को डालना आपके ग्रहों को आपके अनुकूल बना आपके जीवन में सुख, शांति व समृद्धि प्रदान कर सकता है l
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 3, 5, 9
शुभ वार – बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार
शुभ माह – मार्च, मई, सितम्बर
शुभ धातु – कांसा
शुभ रत्न – पन्ना, हरा ओनेक्स, मरगज
व्रत – बुधवार का
अनुकूल देवता – विष्णु, गणेश
मंत्र - ऊँ ब्राँ ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः।।
जीवन में बुध ग्रह के शुभ प्रभावों की वृद्धि हेतु बुध गायत्री मंत्र का प्रातः स्नान के बाद ग्यारह, इक्कीस या एक सौ आठ बार जप करना लाभप्रद रहेगा।
राहू गायत्री मंत्र - ऊँ सौम्यरूपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात्।।
आचार्य अनुपम जौली
anupamjolly@gmail.com